स्वीडन: व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर सात लोगों को किया घायल, तीन की हालत गंभीर

By भाषा | Updated: March 4, 2021 17:26 IST2021-03-04T17:26:06+5:302021-03-04T17:26:06+5:30

Sweden: Seven people injured by man attacked with ax, three in critical condition | स्वीडन: व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर सात लोगों को किया घायल, तीन की हालत गंभीर

स्वीडन: व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर सात लोगों को किया घायल, तीन की हालत गंभीर

स्टॉकहोम, चार मार्च (एपी) दक्षिणी स्वीडन के एक शहर में एक व्यक्ति ने बुधवार को कुल्हाड़ी से हमला कर सात लोगों को घायल कर दिया, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है।

पुलिस ने पहले पीड़ितों की संख्या आठ बताई थी, लेकिन अब उसने इस संख्या में संशोधन कर पीड़ितों की संख्या सात बताई है।

पुलिस ने बताया कि हमलावर पुलिस की कार्रवाई में गोली लगने से घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जोंकोपिंग क्षेत्र ने बुधवार रात को जारी बयान में बताया कि वेटलांडा में हमलावर ने कुल सात लोग को घायल किया, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है।

पुलिस ने बताया कि करीब 13,000 लोगों की आबादी वाले इस शहर में हमलावर ने पांच अलग-अलग स्थानों पर लोगों पर हमला किया। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उसने यह हमला क्यों किया।

उसने बताया कि हमलावर पहले भी छोटी-मोटी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने स्वीडन की नीति के तहत आरोपी की पहचान उजागर नहीं की।

‘एक्प्रेसन’ समाचार पत्र ने बताया कि संदिग्ध की आयु 22 वर्ष है और वह अफगानिस्तान का रहने वाला है।

स्वीडन के गृह मंत्री मिकाइल डैमबर्ग ने ‘एसटीवी’ को बृहस्पतिवार को बताया कि मामले के सभी पहलुओं की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बारे में भी जांच की जाएगी कि क्या यह आतंकवादी हमला था या नहीं।

इससे पहले, स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि क्या इस हमले के पीछे कोई आतंकवादी मकसद था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sweden: Seven people injured by man attacked with ax, three in critical condition

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे