काठमांडू में पांच डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ साल का सबसे सर्द दिन रहा रविवार

By भाषा | Updated: December 12, 2021 20:46 IST2021-12-12T20:46:19+5:302021-12-12T20:46:19+5:30

Sunday was the coldest day of the year in Kathmandu with a temperature of five degrees Celsius | काठमांडू में पांच डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ साल का सबसे सर्द दिन रहा रविवार

काठमांडू में पांच डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ साल का सबसे सर्द दिन रहा रविवार

काठमांडू, 12 दिसंबर नेपाल की काठमांडू घाटी में रविवार को साल का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया, जहां न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। देश के जल विज्ञान और मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने कहा, “नेपाल में रविवार को पांच डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ साल का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया। इसके चलते लोगों को सुबह में ठंड महसूस हुई।”

शनिवार को, न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पारा लुढ़कने के साथ ही घाटी समेत समूचे देश में ठंड महसूस की जा रही है।

विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान और गिर सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sunday was the coldest day of the year in Kathmandu with a temperature of five degrees Celsius

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे