बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला, 9 जवानों की मौतः रिपोर्ट्स

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 17, 2019 11:47 PM2019-02-17T23:47:36+5:302019-02-17T23:47:36+5:30

पुलवामा में सीआरपीएफ पर आत्मघाती हमले के तीन दिन बाद बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना पर भी ऐसा ही हमला हुआ।

Suicide attack on Pakistani Army convey, 9 killed says report | बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला, 9 जवानों की मौतः रिपोर्ट्स

प्रतीकात्मक चित्र

पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमले के दिन बाद बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना पर भी कुछ ऐसा ही हमला हुआ है। न्यूज18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में पाकिस्तानी सेना के 9 जवान मारे गए हैं और 11 घायल हुए हैं। हालांकि पाकिस्तानी सेना ने इस हमले की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की है। 

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह हमला तुर्बत और पंचगुर के बीच CPEC रूट पर हुआ था। यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब सउदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान पाकिस्तान यात्रा पर पहुंचने वाले थे। इस हमले की जिम्मेदारी बलोच रजी अजोई सांगर (BRAS) ने ली है।

पाकिस्तान ने रविवार को कहा कि पुलवामा आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद पर 2002 में पाबंदी लगाई गई थी और इस्लामाबाद इन प्रतिबंधों पर कानून के मुताबिक अपने दायित्व निभा रहा है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बीते गुरूवार को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघती हमले में इस अर्धसैनिक बल के कम से कम 40 जवान शहीद हो गए। पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। 

Web Title: Suicide attack on Pakistani Army convey, 9 killed says report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे