सूडान के प्रधानमंत्री के काफिले को निशाना बनाकर किया गया हमला, बाल-बाल बचे

By भाषा | Published: March 9, 2020 03:05 PM2020-03-09T15:05:01+5:302020-03-09T15:05:01+5:30

प्रधानमंत्री के कार्यालय के निदेशक अली बखित ने सोमवार को कहा, "प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक की कार में विस्फोट हुआ था, लेकिन भगवान का शुक्र था कि किसी को चोट नहीं पहुंची।"

Sudan PM Abdalla Hamdok survives assassination attempt | सूडान के प्रधानमंत्री के काफिले को निशाना बनाकर किया गया हमला, बाल-बाल बचे

Sudan PM Abdalla Hamdok (File Photo)

Highlightsअब्दुल्ला हमदोक को पिछले साल अगस्त में प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था।हमले की जिम्मेदारी अभी किसी ने नहीं ली है।

काहिरा:  सूडान के सरकारी मीडिया ने कहा कि राजधानी खारतूम में हुए एक विस्फोट में प्रधानमंत्री बाल-बाल बच गए। अब्दुल्ला हमदोक के परिवार ने विस्फोट के बाद उनके सुरक्षित होने की पुष्टि की है। यह विस्फोट हमदोक के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था। हमले की जिम्मेदारी अभी किसी ने नहीं ली है। 

प्रधानमंत्री के कार्यालय के निदेशक अली बखित ने सोमवार को कहा, "प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक की कार में विस्फोट हुआ था, लेकिन भगवान का शुक्र था कि किसी को चोट नहीं पहुंची।"

हमले की जिम्मेदारी अभी किसी ने नहीं ली है। हमदोक को पिछले साल अगस्त में प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था। लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों के बाद वहां सेना को निरंकुश राष्ट्रपति उमर अल-बशीर को अप्रैल में सत्ता से बेदखल करना पड़ा और एक असैन्य सरकार आई।

प्रधानमंत्री को एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। उन्हें किसी भी तरह की कोई चोट नहीं आई है। 

Web Title: Sudan PM Abdalla Hamdok survives assassination attempt

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे