Caribbean Islands Earthquake: कैरेबियाई द्वीप समूह में भूकंप से दहली धरती, लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 9, 2025 09:05 IST2025-02-09T09:04:25+5:302025-02-09T09:05:08+5:30

Caribbean Islands Earthquake: सरकार ने कहा, "समुद्र तट के पास रहने वाले निवासियों को अंतर्देशीय स्थानांतरित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।"

Strong earthquake hits Caribbean islands people urged to move to safe places | Caribbean Islands Earthquake: कैरेबियाई द्वीप समूह में भूकंप से दहली धरती, लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह

Caribbean Islands Earthquake: कैरेबियाई द्वीप समूह में भूकंप से दहली धरती, लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह

Caribbean Islands Earthquake: केमैन द्वीप के दक्षिण-पश्चिम में कैरेबियन सागर में 7.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसके बाद आसपास के कुछ द्वीपों तथा देशों ने सुनामी की आशंका के कारण तट के निकट रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह किया है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण विभाग (यूएसजीएस) ने यह जानकारी दी। यूएसजीएस ने बताया कि स्थानीय समयानुसार शनिवार शाम छह बजकर 23 मिनट पर समुद्र के अंदर तेज हलचल महसूस की गई।

यूएसजीएस के अनुसार भूकंप का केन्द्र केमैन द्वीप के जॉर्ज टाउन से 130 मील (209 किलोमीटर) दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई में था। अमेरिकी राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि अमेरिकी मुख्य भूभाग के लिए सुनामी की कोई चेतावनी नहीं है, लेकिन प्यूर्तो रिको और अमेरिकी वर्जिन द्वीप समूह के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।

केमैन द्वीपसमूह के प्रबंधन विभाग ने तट के पास रहने वाले लोगों से आग्रह किया है कि वे अंदरूनी इलाकों अथवा ऊंचे स्थानों पर चले जाएं। विभाग के अनुसार सुनामी के कारण ऊंची लहरें उठने का अनुमान है। प्यूर्तो रिको की गवर्नर जेनिफर गोंजालेज ने एक बयान में कहा कि वह सुनामी की चेतावनी के बाद आपातकालीन एजेंसियों के संपर्क में हैं।

डोमिनिका की सरकार ने भी सुनामी की चेतावनी जारी की है और तट पर रहने वाले लोगों को ‘‘20 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले’’ इलाकों में चले जाने की सलाह दी है। सरकार ने जहाजों से भी अगले कुछ घंटों तक समुद्र से दूर रहने को कहा है क्यूबा की सरकार ने लोगों से समुद्र तट वाले इलाकों से दूर जाने का अनुरोध किया है।

अमेरिकी सरकार के राष्ट्रीय महासागरीय एवं वायुमंडलीय प्रशासन ने कहा कि ‘‘ क्यूबा के कुछ तटों पर सुनामी के कारण ऊंची लहरें उठने की आशंका हैं।’’ 

Web Title: Strong earthquake hits Caribbean islands people urged to move to safe places

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे