श्रीलंका के अधिकारियों ने मालवाहक पोत पर आग लगने की जांच शुरू की

By भाषा | Updated: May 31, 2021 22:04 IST2021-05-31T22:04:56+5:302021-05-31T22:04:56+5:30

Sri Lankan authorities launch probe into cargo ship fire | श्रीलंका के अधिकारियों ने मालवाहक पोत पर आग लगने की जांच शुरू की

श्रीलंका के अधिकारियों ने मालवाहक पोत पर आग लगने की जांच शुरू की

कोलंबो, 31 मई श्रीलंका के अधिकारियों ने 20 मई को कोलंबो तट के पास सिंगापुर के ध्वजवाहक पोत में लगी आग की जांच शुरू कर दी है और पोत पर ड्यूटी कर रहे एक भारतीय और दो रूसी अधिकारियों के बयान रिकॉर्ड किए जाएंगे।

मालवाहक पोत –एमवी ‘एक्स-प्रेस पर्ल’ 20 मई को गुजरात के हजीरा से कोलंबो बंदरगाह के लिए सौंदर्य प्रसाधनों के लिए रसायन और कच्चे माल की एक खेप ले जा रहा था तभी कोलंबो बंदरगाह से करीब 9.5 समुद्री मील पहले इसमें आग लग गई।

आग पर काबू पाने के प्रयासों में श्रीलंका की नौसेना और वायुसेना के अलावा भारतीय तट रक्षक पोतों और एक विमान ने मदद की।

पोत पर 325 मैट्रिक टन ईंधन के अलावा, 1486 कंटेनर थे जिसमें करीब 25 टन खतरनाक नाइट्रिक एसिड था।

श्रीलंकाई पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने कहा कि भारतीय अधिकारी पोत का उप मुख्य अभियंता है, जबकि दो रूसी कप्तान और मुख्य अभियंता हैं।

पुलिस प्रवक्ता अजीत रोहाना ने पत्रकारों से कहा कि पुलिस के अपराध जांच विभाग ने 20 मई से आग की लपटों में घिरे कंटेनर एक्स-प्रेस पर्ल में लगी आग की जांच शुरू कर दी है।

उन्होंने कहा कि सीआईडी घटना पर कप्तान, मुख्य अभियंता और उपमुख्य अभियंता का बयान दर्ज करने होटल गई थी।

रोहाना ने कहा कि चालक दल के 25 अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जाएगी।

इस बीच, श्रीलंकाई नौसेना ने कहा कि श्रीलंकाई नौसेना, वायुसेना और भारतीय तटरक्षक बल के संयुक्त प्रयास के बाद भी आग पूरी तरह से नहीं बुझी है।

इसे श्रीलंका की सबसे भयानक समुद्री पारिस्थितिकी आपदा कहा जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sri Lankan authorities launch probe into cargo ship fire

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे