श्रीलंका: विद्रोही जनता ने राष्ट्रपति राजपक्षे के आवास से बरामद की करोड़ों की नकदी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 10, 2022 08:48 PM2022-07-10T20:48:32+5:302022-07-10T20:54:23+5:30

दिवालिया हो चुकी अर्थव्यवस्था के कारण विद्रोह का बिगुल फूंक चुके श्रीलंकाई प्रदर्शनकारियों ने कोलंबो की सड़कों पर जमकर हिंसा की। हिंसा का आलम यह था कि सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे के निजी आवास तक आग लगा दी और राष्ट्रपित राजपक्षे के आवास पर कब्जा कर लिया।

Sri Lanka: Rebel people recovered cash worth crores from President Rajapaksa's residence | श्रीलंका: विद्रोही जनता ने राष्ट्रपति राजपक्षे के आवास से बरामद की करोड़ों की नकदी

श्रीलंका: विद्रोही जनता ने राष्ट्रपति राजपक्षे के आवास से बरामद की करोड़ों की नकदी

Highlightsविद्रोही जनता ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के सरकारी आवास से बरामद की करोड़ों की नकदीराजधानी कोलंबो में प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे के निजी आवास तक को आग लगा दी थी

कोलंबो: जनता के हिंसक प्रदर्शन की चपेट में आने से पहले राष्ट्रपति भवन छोड़कर अज्ञात स्थान के लिए निकल गये राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के सरकारी आवास के कई करोड़ रुपये की नकदी मिलने की सूचना सामने आ रही है।

दिवालिया हो चुकी अर्थव्यवस्था के कारण विद्रोह का बिगुल फूंक चुके श्रीलंकाई प्रदर्शनकारियों ने कोलंबो की सड़कों पर जमकर हिंसा की। हिंसा का आलम यह था कि सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे के निजी आवास तक आग लगा दी और राष्ट्रपित राजपक्षे के आवास पर कब्जा कर लिया।

खबरों के मुताबिक राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के घर पर हमला करने वाले प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि राष्ट्रपति आवास से करोड़ों रुपये की नकदी बरामद हुई है। इस मामले में जानकारी देते हुए श्रीलंकाई समाचार पत्र 'डेली मिरर' ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने बरामद नकदी को सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया है।

बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी सोशल मीडिया पर साझा किये वीडियो में नकदी को गिनते हुए दिखाया गया है। वीडियो में इस बात का भी दावा किया जा रहा है कि बरमद हुई करेंसी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास से बरामद की गई है।

इस खबर के आने के बाद श्रीलंका सरकार के अधिकारियों ने बयान जारी करते हुए कहा कि नकदी के प्रकरण तभी समझा जा सकता है, जब इस मामले की जांच पूरी हो जाए। अगर कोई तथ्य सामने आता है तो कानूनी पहलूओं को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वहीं देश में फैले अराजक और तनाव भरे माहौल को शांत करने के लिए श्रीलंका के चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल शैवेंद्र सिल्वा ने देश के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वो शांति बनाए रखने में सशस्त्र बलों और पुलिस को अपना समर्थन दें। इसके अलावा किसी भी तरह की हिंसक गतिविधियों से दूर रहें।

मालूम हो कि श्रीलंका की राजधानी कोलंबो की सड़कों पर जन-सैलाब उमड़ पड़ा है। देश की अभूतपूर्व आर्थिक संकट से नाराज प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास में आग लगा दी, वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को लेकर उनके सुरक्षाकर्मी फौरन किसी अज्ञात स्थान की ओर निकल गये। हिंसक प्रदर्शनकारी देश की बदहाली के लिए राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को जिम्मेदार मानते हुए उनका इस्तीफा मांग रहे थे।

Web Title: Sri Lanka: Rebel people recovered cash worth crores from President Rajapaksa's residence

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे