श्रीलंका में पेट्रोल पंपों के बाहर लंबी कतार, बारी की बाट जोहते हुए 70 साल के दो बुजुर्गों की मौत, ईंधन की भारी किल्लत से जूझ रहा पड़ोसी देश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 20, 2022 08:09 PM2022-03-20T20:09:58+5:302022-03-20T20:11:16+5:30

संकट से पहले डीजल की दैनिक मांग 5500 मीट्रिक टन और पेट्रोल की मांग 3300 मीट्रिक टन थी लेकिन अत्यधिक खरीद की वजह से यह क्रमश: 7000-8000मीट्रिक टन एवं 4200 मीट्रिक टन तक पहुंच गयी है।

Sri Lanka petrol pumps two 70-year-old death waiting turn neighboring country facing severe fuel shortage | श्रीलंका में पेट्रोल पंपों के बाहर लंबी कतार, बारी की बाट जोहते हुए 70 साल के दो बुजुर्गों की मौत, ईंधन की भारी किल्लत से जूझ रहा पड़ोसी देश

अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

Highlightsविदेशी मुद्रा भंडार का ऐतिहासिक संकट खड़ा हो गया है।माना जाता है कि भयंकर गर्मी उनकी मौत की प्राथमिक वजह है।सरकार राहत के लिए भारतीय ईंधन पर भरोसा कर रही है।

कोलंबोः श्रीलंका में पेट्रोल पंपों के बाहर लंबी कतारों में अपनी बारी की बाट जोहते हुए 70 साल के दो बुजुर्गों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। श्रीलंका इन दिनों ईंधन की भारी किल्लत से जूझ रहा है और उसके सामने विदेशी मुद्रा भंडार का ऐतिहासिक संकट खड़ा हो गया है।

 

कोलंबो पुलिस ने कहा कि मध्य कांडी जिले एवं कोलंबो के उपनगरीय क्षेत्र में शनिवार को करीब 70 साल उम्र के दो वृद्धों की मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार दोनों करीब छह घंटों से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। माना जाता है कि भयंकर गर्मी उनकी मौत की प्राथमिक वजह है।

अधिकारियों ने कहा कि सरकार राहत के लिए भारतीय ईंधन पर भरोसा कर रही है। सरकारी सीलोन पेट्रोलियम कोरपोरेशन के अध्यक्ष सुमित विजेसिंघे ने कहा, ‘‘भारतीय क्रेडिट लाइन से हमें पेट्रोल, डीजल एवं जेट ईंधन जैसे उत्पाद मिलते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें (इस महीने की) 13वीं एवं 14वीं तारीख को जेट ईंधन मिला है। हमारे पास एक अन्य डीजल जहाज आया है जिससे कल माल उतारा जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि लोग ईंधन की कमी के चलते उसे जमा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संकट से पहले डीजल की दैनिक मांग 5500 मीट्रिक टन और पेट्रोल की मांग 3300 मीट्रिक टन थी लेकिन अत्यधिक खरीद की वजह से यह क्रमश: 7000-8000मीट्रिक टन एवं 4200 मीट्रिक टन तक पहुंच गयी है।

Web Title: Sri Lanka petrol pumps two 70-year-old death waiting turn neighboring country facing severe fuel shortage

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे