Sri Lanka Crisis: राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के घर में घुसे प्रदर्शनकारी, पीएम ने आपात बैठक बुलाई

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 9, 2022 02:34 PM2022-07-09T14:34:06+5:302022-07-09T14:54:57+5:30

Sri Lanka Crisis: ‘डेली मिरर’ की खबर के मुताबिक, पुलिस ने शनिवार सुबह प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति आवास में घुसने से रोकने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया और उन पर पानी की बौछारें की तथा गोलियां भी चलायी।

Sri Lanka Crisis Sri Lanka President Gotabaya Rajapaksa flees protesters surround residence Sri Lankan Prime Minister Ranil Wickremesinghe emergency Party  | Sri Lanka Crisis: राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के घर में घुसे प्रदर्शनकारी, पीएम ने आपात बैठक बुलाई

राष्ट्रपति गोटबाया ने कोलंबो में प्रदर्शन शुरू होने से पहले ही परिसर खाली कर दिया था।

Highlightsप्रदर्शनकारी अवरोधकों को हटाकर राष्ट्रपति आवास में घुस गए।राष्ट्रपति राजपक्षे पर मार्च से ही इस्तीफा देने का दबाव बढ़ रहा है। राष्ट्रपति आवास को अपने आवास तथा कार्यालय के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं।

कोलंबोः श्रीलंका में प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग करते हुए शनिवार को यहां अवरोधकों को हटाकर उनके आधिकारिक आवास में घुस गए। श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने स्थिति पर चर्चा करने और त्वरित समाधान के लिए पार्टी नेताओं की आपात बैठक बुलाई है। वह स्पीकर से संसद को बुलाने का भी अनुरोध कर रहे हैं।

‘डेली मिरर’ की खबर के मुताबिक, पुलिस ने शनिवार सुबह प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति आवास में घुसने से रोकने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया और उन पर पानी की बौछारें की तथा गोलियां भी चलायी। हालांकि, प्रदर्शनकारी अवरोधकों को हटाकर राष्ट्रपति आवास में घुस गए।

राजपक्षे पर मार्च से ही इस्तीफा देने का दबाव बढ़ रहा है। वह अप्रैल में प्रदर्शनकारियों के उनके कार्यालय के प्रवेश द्वार पर कब्जा करने के बाद से ही राष्ट्रपति आवास को अपने आवास तथा कार्यालय के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं।

राष्ट्रपति गोटबाया ने कोलंबो में प्रदर्शन शुरू होने से पहले ही परिसर खाली कर दिया था। इस बीच, प्रदर्शनों के दौरान दो पुलिस अधिकारियों समेत कम से कम 30 लोग घायल हो गए और उन्हें कोलंबो में नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। 

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: Sri Lanka Crisis Sri Lanka President Gotabaya Rajapaksa flees protesters surround residence Sri Lankan Prime Minister Ranil Wickremesinghe emergency Party 

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे