Sri Lanka Crises:श्रीलंकाई राष्ट्रपति के खिलाफ विरोध तेज, राष्ट्रपति आवास के स्विमिंग पूल में नहाते दिखे प्रदर्शनकारी, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 9, 2022 05:17 PM2022-07-09T17:17:47+5:302022-07-09T17:17:47+5:30

Sri Lanka Crises: श्रीलंका का आर्थिक संकट लगातार गहराता जा रहा है। इस बीच शनिवार को राष्ट्रपति गोटबाया के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन किया गया।

Sri Lanka Crises: Protestors in President's swimming pool, Watch Video | Sri Lanka Crises:श्रीलंकाई राष्ट्रपति के खिलाफ विरोध तेज, राष्ट्रपति आवास के स्विमिंग पूल में नहाते दिखे प्रदर्शनकारी, देखें वीडियो

Sri Lanka Crises:श्रीलंकाई राष्ट्रपति के खिलाफ विरोध तेज, राष्ट्रपति आवास के स्विमिंग पूल में नहाते दिखे प्रदर्शनकारी, देखें वीडियो

Highlights राष्ट्रपति आवास के स्विमिंग पूल में नहाते नजर आएराष्ट्रपति आवास में घुसने से रोकने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल कियाउनके हाथ में श्रीलंका का राष्ट्रीय ध्वज भी है

कोलंबो: श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर शनिवार को लोगों ने प्रदशर्न किया। जानकारी के मुताबिक जिस वक्त प्रदर्शन हुआ उस वक्त गोटबाया देश छोड़ कर भाग गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन में तोड़ फोड़ मचाई।

यहां तक कि इस प्रदर्शन में शामिल लोग राष्ट्रपति आवास के स्विमिंग पूल में नहाते नजर आए। शनिवार सुबह प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति आवास में घुसने से रोकने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया और उन पर पानी की बौछारें की , गोलियां भी चलाईं। हालांकि वो पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। 

राष्ट्रपति भवन पर प्रदर्शनकारियों का कब्ज़ा

वीडियो में कुछ प्रदर्शनकारी स्विमिंग पूल के अंदर हैं उनके हाथ में श्रीलंका का राष्ट्रीय ध्वज भी है। कुछ लोग स्विमिंग पूल के बाहर खड़े हैं। लगातार वहां नारेबाजी की जा रही है। बताया जा रहा है। राष्ट्रपति आवास की रसोई में भी प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर लिया और कुछ लोग वहां खाना बनाते भी नजर आए। शनिवार सुबह से ही प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी पहले राष्ट्रपति सचिवालय में घुसे। कड़ी सुरक्षा के बावजूद भी विरोध कर रहे लोगों को संभालना मुश्किल हो गया। 

पीएम ने बुलाई आपात बैठक 

वहीं पूरे राष्ट्रपति भवन में बिगड़ते हालात को देखते हुए श्री लंका के पीएम रानिल विक्रमसिंघे को आपात बैठक बुलानी पड़ी। बता दें कि पिछले कई महिनों से श्रीलंका के आर्थिक हालात खराब हैं। लोग इससे पहले भी राजपक्षे परिवार के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके हैं। शुक्रवार को पुलिस की तरफ से कर्फ़्यू का आदेश जारी किया गया।

हालांकि बाद में पुलिस को मिली धमकियों के चलते इसे वापस ले लिया गया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले कई लोगों को घर पर रहने के लिए कहा गया था। हालांकि ना तो किसी ने इन आदेशों पर अमल किया और ना ही प्रदर्शनकारी पीछे हटे। जानकारी ये भी है कि राष्ट्रपति के सरकारी आवास में तोड़फोड़ की गई है। 

Web Title: Sri Lanka Crises: Protestors in President's swimming pool, Watch Video

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे