बहरीन के कार्यकर्ताओं की जासूसी के लिए किया गया स्पाईवेयर का इस्तेमाल : रिपोर्ट

By भाषा | Published: August 24, 2021 05:42 PM2021-08-24T17:42:09+5:302021-08-24T17:42:09+5:30

Spyware used to spy on Bahrain activists: report | बहरीन के कार्यकर्ताओं की जासूसी के लिए किया गया स्पाईवेयर का इस्तेमाल : रिपोर्ट

बहरीन के कार्यकर्ताओं की जासूसी के लिए किया गया स्पाईवेयर का इस्तेमाल : रिपोर्ट

रिचमंड (अमेरिका), 24 अगस्त (एपी) साइबर सुरक्षा निगरानी से जुड़े एक समूह ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि इजराली कंपनी एनएसओ के स्पाईवेयर का इस्तेमाल कर बहरीन की नौ हस्तियों के फोन हैक किए गए थे। टोरंटो विश्वविद्यालय स्थित सिटिजन लैब ने कहा कि एनएसओ समूह के पेगासस स्पाईवेयर का इस्तेमाल कर जून 2020 से फरवरी 2021 के बीच फोन सफलतापूर्वक हैक किए गए। इसने कहा कि जिन लोगों की जासूसी की गई, उनमें बहरीन मानवाधिकार केंद्र के सदस्य, निर्वासन में रह रहे दो राजनीतिक नेता और लंदन में रह रहा एक कार्यकर्ता शाामिल है। सिटिजन लैब ने कहा कि उसे ‘‘पूरी तरह लगता है’’ कि कम से कम चार कार्यकर्ताओं की जासूसी बहरीन सरकार ने की जिसका वाणिज्यिक रूप से उपलब्ध स्पाईवेयर का इस्तेमाल करने का इतिहास रहा है। जिन कार्यकर्ताओं की जासूसी की गई, उनमें से एक मूसा मोहम्मद हैं जिनका कहना है कि 2012 में भी स्पाईवेयर का इस्तेमाल कर उनकी जासूसी की गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Spyware used to spy on Bahrain activists: report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे