नियम तय होने तक स्पाइवेयर एवं निगरानी प्रौद्योगिकी पर रोक लगाई जाए : मानवाधिकार विशेषज्ञ

By भाषा | Updated: August 12, 2021 18:58 IST2021-08-12T18:58:05+5:302021-08-12T18:58:05+5:30

Spyware and surveillance technology should be banned till the rules are fixed: Human rights expert | नियम तय होने तक स्पाइवेयर एवं निगरानी प्रौद्योगिकी पर रोक लगाई जाए : मानवाधिकार विशेषज्ञ

नियम तय होने तक स्पाइवेयर एवं निगरानी प्रौद्योगिकी पर रोक लगाई जाए : मानवाधिकार विशेषज्ञ

जिनेवा, 12 अगस्त (एपी) संयुक्त राष्ट्र के साथ काम करने वाले मानवाधिकार विशेषज्ञों ने बृहस्पतिवार को विभिन्न देशों का आह्वान किया कि स्पाइवेयर एवं अन्य निगरानी प्रौद्योगिकी के बिक्री एवं हस्तांतरण संबंधी नियम तय होने तक, इसके इस्तेमाल पर रोक लगायी जानी चाहिए ताकि इससे मानवाधिकारों का हनन न हो।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने कहा कि विशेषज्ञ नए पेगासस स्पाइवेयर खुलासों के संदर्भ में बोल रहे थे। इसमें चिंता जताई गई कि कुछ स्थानों पर ‘‘मानवाधिकार रक्षकों, पत्रकारों और राजनीतिक विरोधियों की निगरानी करने, उन्हें धमकाने और चुप कराने के लिए उच्च आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है।’’

इसने बयान जारी कर कहा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार विशेषज्ञ आज सभी देशों से अपील करते हैं कि निगरानी प्रौद्योगिकी की बिक्री एवं हस्तांतरण पर तब तक वैश्विक रोक लगाई जाए जब तक कि वे अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार मानकों के अनुरूप इसके इस्तेमाल के लिए ठोस नियम नहीं बना लेते हैं।’’

पिछले महीने एक वैश्विक मीडिया संगठन की खबर के मुताबिक इजराइल के एनएसओ समूह के सैन्य स्तर के पेगासस मैलवेयर का इस्तेमाल पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और राजनीतिक विरोधियों की जासूसी में किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Spyware and surveillance technology should be banned till the rules are fixed: Human rights expert

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे