लुइसियाना में सदन की दो खाली सीटों के लिए विशेष चुनाव

By भाषा | Updated: March 21, 2021 09:49 IST2021-03-21T09:49:49+5:302021-03-21T09:49:49+5:30

Special election for two vacant seats in the House in Louisiana | लुइसियाना में सदन की दो खाली सीटों के लिए विशेष चुनाव

लुइसियाना में सदन की दो खाली सीटों के लिए विशेष चुनाव

बैटन रूज (अमेरिका), 21 मार्च (एपी) लुइसियाना में अमेरिकी संसद की दो खाली सीटों के लिए हुए विशेष चुनावों में मतदान खत्म होने के बाद अधिकारियों ने शनिवार रात को मतों की गणना शुरू कर दी।

इन चुनावों से सदन में पार्टियों का सत्ता संतुलन बिगड़ने की संभावना नहीं है लेकिन इससे किसी महिला को राज्य में जगह मिल सकती है । यहां सदन की सभी सीटों पर अभी पुरुष ही काबिज हैं।

इन दोनों सीटों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में महिलाएं भी शामिल हैं। उत्तरपूर्वी लुइसियाना सीट से रिपब्लिकन प्रत्याशी जूलिया लिटलॉ चुनाव लड़ रही हैं। दिसंबर में यह सीट उनके पति ल्यूक लिटलॉ ने जीती थी लेकिन उनकी कोविड-19 के कारण मौत हो गई।

वहीं न्यू ओर्लिन्स की द्वितीय डिस्ट्रिक्ट सीट डेमोक्रेटिक सीड्रिक रिचमंड के राष्ट्रपति जो बाइडन का विशेष सलाहकार बनने के बाद खाली हो गई। इन सीटों पर 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Special election for two vacant seats in the House in Louisiana

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे