लाइव न्यूज़ :

मैकेफी के संस्थापक जॉन डेविड मैकेफी ने जेल में की आत्महत्या, अमेरिका प्रत्यर्पण किए जाने के आदेश के चलते थे परेशान

By वैशाली कुमारी | Updated: June 24, 2021 18:16 IST

स्पेन की अदालत ने जॉन मैकेफी को संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रत्यर्पण किए जाने की मंजूरी दे दी। इसके बाद से वे काफी परेशान थे।

Open in App
ठळक मुद्देमैकेफी पर टैक्स चोरी के आरोप थे। रिपोर्ट के मुताबिक  सरकारी सूत्रों ने बुधवार को पुष्टि की कि मरने वाला व्यक्ति कोई और नहीं मैकेफी था। 

एंटीवायरस के गुरु और अमेरिकी प्रौद्योगिकी उद्यमी जॉन मैकेफी ने बुधवार को जेल में खुदकुशी कर ली।

क्षेत्रीय कातालूनिया सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि जेल कर्मियों ने मैकेफी को बचाने का पूरा प्रयास किया लेकिन वे उन्हे बचाने में असफल रहें। वहीं  जेल के चिकित्सा दल ने उनकी मौत की पुष्टि की। उनके वकील जेवियर विलालबास के मुताबिक स्पेन की अदालत ने जॉन मैकेफी को संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रत्यर्पण किए जाने की मंजूरी दे दी।

इसके बाद से वे काफी परेशान थे। बतादें कि मैकेफी पर टैक्स चोरी के आरोप थे। वहीं जेल प्रशासन उनकी मौत के कारणों का पता लगाने में जुटा है। हालांकि, इस बयान में मैकेफी का नाम नहीं लिया गया है, लेकिन यह कहा गया है कि वह 75 वर्षीय अमेरिकी नागरिक है, जिसे उसके देश प्रत्यर्पित किया जाना था। वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक  सरकारी सूत्रों ने बुधवार को पुष्टि की कि मरने वाला व्यक्ति कोई और नहीं मैकेफी था। 

मैकेफी पर टैक्स चोरी के थे आरोप 

जॉन मैकेफी एंटीवायरस सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में काफी जानी मानी हस्ती थे। एक रिर्पोट के अनुसार मैकेफी पर 2014 और 2018 के बीच जानबूझकर टैक्स न भरने का आरोप था। उन्होंने क्रिप्टो करंसी से लाखों की कमाई की और अपने जीवन की कहानी के अधिकार बेचे, तब भी उन्होंने इनकम टैक्स नहीं भरा। अगर उन्हे दोषी ठहराया जाता तो उन्हें 30 साल तक की जेल हो सकती थी, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने जेल में ही खुदकुशी कर ली।

मैकेफी को पिछले साल किया गया था गिरफ्तार

मैकेफी को बार्सिलोना एयरपोर्ट से अक्तूबर 2020 को गिरफ्तार कर लिया गया था। उनकी गिरफ्तारी उस समय हुई, जब वे ब्रिटिश पासपोर्ट के साथ बार्सिलोना एयरपोर्ट पर इस्तांबुल के लिए फ्लाइट पकड़ रहे थे। स्पेन के अधिकारियों ने कहा है कि मैकेफी एंटीवायरस सॉफ्टवेयर बनाने वाले जॉन मैकेफी की जेल में हुई मौत के बाद एक न्यायाधीश ने पोस्टमार्टम करने का आदेश दिया है।

मैकेफी को कथित कर चोरी के मामले में अमेरिका प्रत्यर्पित किया जाना था। कातालोनिया क्षेत्र की अदालत की प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को बताया कि एक फॉरेंसिक टीम द्वारा मैकेफी के शव का परीक्षण किये जाने की जरूरत है, ताकि मौत के कारणों का पता चल सके। उन्होंने कहा कि इसके नतीजे आने में कुछ दिन या हफ्तों का समय लग सकता है।

अधिकारियों ने कहा है कि मौके पर पाई गई हर चीज से यही संकेत मिलता है कि 75 वर्षीय उद्योगपति ने आत्महत्या की होगी। बार्सीलोना के उत्तर पश्चिम हिस्से में स्थित मारतोरेल की एक अदालत घटना की न्यायिक जांच कर रही है। मैकेफी के स्पेनिश वकील जेवियर विल्लाबा ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी मौत ने उनकी पत्नी और अन्य रिश्तेदारों को हैरत में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि वह अपने मुवक्किल की मौत के कारणों की तह तक जाने की कोशिश करेंगे।

उन्होंने कहा कि यह शासन व्यवस्था की निर्ममता है कि 75 साल के व्यक्ति को आर्थिक अपराधों को लेकर जेल में रखा गया था। वकील ने कहा, ‘‘दुनिया भर में वह जाने माने व्यक्ति थे, वह क्या छिपा सकते थे?’’ स्पेन के नेशनल कोर्ट ने सोमवार को यह फैसला सुनाया था कि मैकेफी को 40 लाख डॉलर की कर चोरी के आरोपों का सामना करने के लिए अमेरिका प्रत्यर्पित किया जाना चाहिए।

ये आर्थिक अपराध वित्तीय वर्ष 2016 से 2018 के बीच के बताये जा रहे हैं। न्यायाधीश ने शुरूआती अभियोग में 10 में से सात आरोप हटा दिये थे। ब्रिटेन में जन्में मैकेफी ने अपने नाम वाली एंटीवायरस सॉफ्टवेयर कंपनी की अपनी हिस्सेदारी बेचने के बाद अपने जीवन में कुछ हैरतअंगेज फैसले लिये थे।

उन्होंने दो बार अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए भी कोशिशों की थी। मैकेफी अक्सर ही सार्वजनिक बयानों में मादक पदार्थों और हथियारों के प्रति अपने लगाव को व्यक्त करते थे, जिस कारण उन्हें कानूनी समस्याओं का भी सामना करना पड़ा था।

टॅग्स :अमेरिकाजेल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद