कोविड की एस्ट्राजेनेका वैक्सीन पर स्पेन ने लिया बड़ा फैसला, अब केवल इन लोगों को दिया जाएगा ये टीका

By भाषा | Published: April 8, 2021 09:48 AM2021-04-08T09:48:42+5:302021-04-08T11:12:02+5:30

Coronavirus Vaccine: स्पेन ने फैसला लिया है कि कोरोना वायरस एस्ट्राजेनेका टीका अब केवल 60 साल से अधिक की उम्र के लोगों को दिया जाएगा।

Spain decides to apply the AstraZeneca vaccine only to the elderly over 60 years of age | कोविड की एस्ट्राजेनेका वैक्सीन पर स्पेन ने लिया बड़ा फैसला, अब केवल इन लोगों को दिया जाएगा ये टीका

स्पेन में केवल 60 साल से अधिक के लोगों को दिया जाएगा एस्ट्राजेनेका वैक्सीन (फाइल फोटो)

Highlightsटीका लगाने के बाद खून के थक्के जमने संबंधी बातों को लेकर चर्चा में है एस्ट्राजेनेका वैक्सीनस्पेन ने ऐसे में एस्ट्राजेनेका टीका को केवल 60 साल से अधिक के उम्र के लोगों को अब देने का फैसला किया हैपिछले सप्ताह भी जर्मनी और फ्रांस ने टीके का इस्तेमाल बुजुर्ग लोगों तक सीमित कर दिया था

बार्सिलोना: स्पेन ने कोरोना वायरस से लड़ाई में एस्ट्राजेनेका टीके (Astrazeneca Vaccine) का इस्तेमाल केवल बुजुर्ग लोगों तक सीमित करने का फैसला किया है।

यह फैसला तब लिया गया है जब यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी ने कहा कि उसने टीके और खून के थक्के जमने के बीच ‘‘संभावित संबंध’’ का पता लगाया है। इसके बाद कई यूरोपीय देशों ने इस टीके का इस्तेमाल सीमित कर दिया।

स्पेन की स्वास्थ्य मंत्री कैरोलिना डारियास ने क्षेत्रीय स्वास्थ्य प्रमुखों से मुलाकात के बाद बुधवार को घोषणा की कि अधिकारी टीके का इस्तेमाल 60 साल से अधिक तक की आयु के लोगों पर ही करेंगे।

अभी तक स्पेन ने एस्ट्राजेनेका का इस्तेमाल अपनी युवा आबादी पर किया है और इसे 65 वर्ष से कम उम्र की आबादी के लिए सीमित किया था। डारियास ने कहा कि अब ऊपरी सीमा को खत्म करने पर विचार किया जा रहा है।

डारियास ने कहा, ‘‘एस्ट्राजेनेका के साथ हमारी रणनीति निर्णायक है।’’

गत सप्ताह जर्मनी और फ्रांस ने टीके का इस्तेमाल बुजुर्ग लोगों तक सीमित कर दिया था और बुधवार को ब्रिटिश अधिकारियों ने सिफारिश की कि इस टीके का उपयोग 30 साल तक की आयु वाले वयस्कों पर न किया जाए।

स्पेन उन यूरोपीय देशों में से एक है जिसने पिछले महीने खून के थक्के जमने का पहला मामला सामने आने के बाद एस्ट्राजेनेका टीके का इस्तेमाल रोक दिया था।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उनका प्रशासन इस पर विचार करेगा कि 60 साल तक की आयु वाले उन नागरिकों के साथ क्या किया जाए जिन्होंने एस्ट्राजेनेका का पहला टीका लगवा लिया है।

Web Title: Spain decides to apply the AstraZeneca vaccine only to the elderly over 60 years of age

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे