भारत की मदद के लिए चिकित्सकीय सामग्री भेजेगा दक्षिण कोरिया
By भाषा | Updated: April 28, 2021 11:34 IST2021-04-28T11:34:53+5:302021-04-28T11:34:53+5:30

भारत की मदद के लिए चिकित्सकीय सामग्री भेजेगा दक्षिण कोरिया
सियोल, 28 अप्रैल (एपी) दक्षिण कोरिया ने कहा है कि वह भारत की मदद के लिए ऑक्सीजन संकेंद्रक, कोविड-19 के उपचार में इस्तेमाल होने वाली किट और अन्य चिकित्सकीय सामग्री की आपूर्ति करेगा। दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से प्रसार के लिहाज से भारत सबसे बुरी तरह प्रभावित है।
दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य अधिकारी यून ताएहो ने बुधवार को कहा कि सरकार ने भारत से दक्षिण कोरिया के नागरिकों को वापस लाने के लिए कुछ उड़ानों की अनुमति दी है।
उन्होंने बताया कि भारत से लौटने वाले नागरिकों को तीन बार संक्रमण की जांच करानी होगी और उन्हें पृथक-वास में रहना होगा।
यून ने हालांकि दक्षिण कोरिया की तरफ से कितनी राहत सामग्री भेजी जायेगी, इस बारे में विस्तार से नहीं बताया।
दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था कि वह भारत को जरूरी मात्रा में चिकित्सकीय सामान की आपूर्ति पर ‘‘विचार’’ कर रहा है।
इससे पहले बुधवार को दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 775 नए मामले सामने आये जिससे देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,20,673 हो गयी है और संक्रमण से 1,821 लोगों की मौत हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।