दक्षिण कोरिया सैमसंग समूह के वारिस को पैरोल पर रिहा करेगा

By भाषा | Updated: August 9, 2021 17:06 IST2021-08-09T17:06:02+5:302021-08-09T17:06:02+5:30

South Korea to release Samsung Group heir on parole | दक्षिण कोरिया सैमसंग समूह के वारिस को पैरोल पर रिहा करेगा

दक्षिण कोरिया सैमसंग समूह के वारिस को पैरोल पर रिहा करेगा

सियोल, नौ अगस्त (एपी) दक्षिण कोरिया सैमसंग समूह के वारिस ली जे योंग को इस सप्ताह पैरोल पर रिहा करेगा जिन्हें देश की पूर्व राष्ट्रपति को अपदस्थ करने वाले भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले में 30 महीने कैद की सजा सुनाई गई थी। वह अब तक 18 महीने जेल में रह चुके हैं।

देश के न्याय मंत्रालय ने ली को पैरोल पर रिहा करने की सोमवार को घोषणा की।

जनवरी से जेल में बंद ली सैमसंग समूह का, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के उपाध्यक्ष के रूप में संचालन करते हैं जो विश्व के सबसे बड़े कंप्यूटर मेमरी चिप और स्मार्टफोन विनिर्माओं में से एक है।

ली को अपने पिता का उत्तराधिकार हासिल करने और सैमसंग समूह पर नियंत्रण लेने में सरकार की सहायता लेने के लिए देश की पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्यून हे और उनके विश्वस्त को रिश्वत देने के मामले में दोषी ठहराया गया था।

भ्रष्टाचार के इस मामले से दक्षिण कोरिया में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन भड़क उठे थे जिसका नतीजा 2017 में पार्क ग्यून हे के अपदस्थ होने के रूप में सामने आया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: South Korea to release Samsung Group heir on parole

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे