सियोल के लापता मेयर का शव बरामद, छोड़ी वसीयत, लोगों से मांगी माफी, यौन उत्पीड़न का लगा था आरोप

By भाषा | Published: July 10, 2020 04:16 PM2020-07-10T16:16:23+5:302020-07-10T16:16:23+5:30

वसीयत में कहा गया है, ‘‘मैं सभी लोगों से माफी मांगता हूं। मैं हर उस व्यक्ति का शुक्रिया अदा करता हूं जो मेरी जिंदगी में मेरे साथ रहा। मैं अपने परिवार से माफी मांगता हूं क्योंकि मैंने उन्हें केवल दर्द दिया। कृपया मेरे शव का दाह संस्कार किया जाए और उसकी राख मेरे माता-पिता की कब्रों के चारों ओर बिखेर दी जाए।’’

South Korea Seoul mayor Park Won-soon found dead two days after former secretary files criminal complaint | सियोल के लापता मेयर का शव बरामद, छोड़ी वसीयत, लोगों से मांगी माफी, यौन उत्पीड़न का लगा था आरोप

पार्क की बेटी ने बृहस्पतिवार दोपहर को पुलिस को फोन कर कहा कि उनके पिता ने घर से निकलने से पहले सुबह ‘‘वसीयत जैसा’’ मौखिक संदेश दिया था। (file photo)

Highlightsपार्क का शव उनके लापता होने के कुछ घंटों बाद शुक्रवार तड़के मिला था। पुलिस ने उनकी तलाश में व्यापक अभियान चलाया था।घटनास्थल से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है लेकिन उन्होंने मौत की वजह का खुलासा करने से इनकार कर दिया।सियोल शहर की सरकार ने शुक्रवार को पार्क की वसीयत का खुलासा किया जो उन्होंने बताया कि उन्हें उनके घर से मिली।

सियोलः दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के दिवंगत मेयर पार्क वोन-सून द्वारा छोड़ी गई वसीयत में कहा गया है कि वह सभी लोगों से माफी मांगते हैं। उन्होंने अपने शव का दाह संस्कार करने को कहा है।

पार्क का शव उनके लापता होने के कुछ घंटों बाद शुक्रवार तड़के मिला था। पुलिस ने उनकी तलाश में व्यापक अभियान चलाया था। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है लेकिन उन्होंने मौत की वजह का खुलासा करने से इनकार कर दिया।

सियोल शहर की सरकार ने शुक्रवार को पार्क की वसीयत का खुलासा किया जो उन्होंने बताया कि उन्हें उनके घर से मिली। टीवी पर दिखाई इस वसीयत में कहा गया है, ‘‘मैं सभी लोगों से माफी मांगता हूं। मैं हर उस व्यक्ति का शुक्रिया अदा करता हूं जो मेरी जिंदगी में मेरे साथ रहा। मैं अपने परिवार से माफी मांगता हूं क्योंकि मैंने उन्हें केवल दर्द दिया। कृपया मेरे शव का दाह संस्कार किया जाए और उसकी राख मेरे माता-पिता की कब्रों के चारों ओर बिखेर दी जाए।’’

पार्क की बेटी ने बृहस्पतिवार दोपहर को पुलिस को फोन कर कहा कि उनके पिता ने घर से निकलने से पहले सुबह ‘‘वसीयत जैसा’’ मौखिक संदेश दिया था। अधिकारियों ने पार्क का पता लगाने के लिए करीब 600 पुलिसकर्मियों और दमकल अधिकारियों, ड्रोन तथा खोजी कुत्तों को लगाया था। राष्ट्रपति मून जेइ-इन की उदारवादी डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य पार्क (64) को 2022 के चुनावों में राष्ट्रपति पद का संभावित उम्मीदवार माना जा रहा था।

वह यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे थे

वह यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि करीब सात घंटे के सघन तलाशी अभियान के बाद मेयर पार्क वोन-सुन का शव उत्तरी सियोल के पारंपरिक रेस्तरां के पास मिला। पुलिस ने मौत के कारण समेत अन्य कोई विवरण साझा नहीं किया।

तलाशी अभियान का नेतृत्व कर रहे पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुन की बेटी ने बृहस्पतिवार को पुलिस को फोन किया था और कहा था कि उनके पिता लापता हैं। पुलिस ने कहा कि 600 पुलिसकर्मियों और दमकल अधिकारियों, ड्रोन और खोजी कुत्तों को उस स्थान पर तलाशी में लगाया, जहां आखिरी बार उनके मोबाइल फोन का सिग्नल पाया गया था।

उन्होंने कहा कि जब पार्क का फोन मिलाया गया तो वह बंद था। पार्क के कार्यालय ने बताया कि वह बृहस्पतिवार को कार्यालय नहीं आए और उन्होंने अपने सभी निर्धारित कार्यक्रमों को रद्द कर दिया था। मेयर के लापता होने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। सियोल के स्थानीय चैनल ने खबर दी कि पार्क की एक सचिव ने कथित यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए बुधवार रात उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी।

Web Title: South Korea Seoul mayor Park Won-soon found dead two days after former secretary files criminal complaint

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे