Article 370: संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता ने जताई कश्मीर के हालात पर चिंता

By भाषा | Published: October 9, 2019 08:50 AM2019-10-09T08:50:52+5:302019-10-09T08:50:52+5:30

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के प्रवक्ता स्टीफेन दुजारिक ने मंगलवार को संवाददाताओं से नियमित बातचीत में कहा,‘‘हम कश्मीर के हालात पर यकीनन चिंतित हैं और यह चिंता लगातार बनी हुई है।

Some UN Agency Personnel in India Able to Operate in Kashmir: UN Spokesperson | Article 370: संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता ने जताई कश्मीर के हालात पर चिंता

फाइल फोटो

Highlights5 अगस्त को कश्मीर भर में कड़ी पाबंदियां लगा दी गई थी। भारत में संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के कुछ कर्मी काम कर पा रहे हैं-UN

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के एक प्रवक्ता ने कश्मीर के हालात पर चिंता जताई, साथ ही कहा कि भारत में संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के कुछ कर्मी कश्मीर में काम कर रहे हैं।

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के प्रवक्ता स्टीफेन दुजारिक ने मंगलवार को संवाददाताओं से नियमित बातचीत में कहा,‘‘हम कश्मीर के हालात पर यकीनन चिंतित हैं और यह चिंता लगातार बनी हुई है। मेरा मानना है कि हमारे कुछ मानवीय सहायताकर्मी... भारत में संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के हमारे कुछ कर्मी वहां काम कर पा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि उन्हें इस पर अभी और जानकारी मिलनी बाकी है। प्रवक्ता से ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’की एक रिपोर्ट के बारे में पूछा गया था कि कश्मीर में संचार पूरी तरह से बंद होने के कारण वहां के लोगों को चिकित्सकीय सहायता नहीं मिल पा रही है। ऐसे हालात में संयुक्त राष्ट्र जरूरतमंदों की मदद के लिए क्या करने जा रहा है।

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने और जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख को दो केन्द्र शासित प्रदेश बनाने की घोषणा केन्द्र सरकार ने पांच अगस्त को की थी। इसके बाद से कश्मीर भर में कड़ी पाबंदियां लगा दी गई थी। 

Web Title: Some UN Agency Personnel in India Able to Operate in Kashmir: UN Spokesperson

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे