लेबनान में गिरफ्तार छह सीरियाई शरणार्थियों को वापस भेजने की आशंका

By भाषा | Published: September 5, 2021 11:31 PM2021-09-05T23:31:08+5:302021-09-05T23:31:08+5:30

Six Syrian refugees arrested in Lebanon feared to be sent back | लेबनान में गिरफ्तार छह सीरियाई शरणार्थियों को वापस भेजने की आशंका

लेबनान में गिरफ्तार छह सीरियाई शरणार्थियों को वापस भेजने की आशंका

बेरूत, पांच सितंबर (एपी) लेबनान में गिरफ्तार किए गए छह सीरियाई शरणार्थियों के वकीलों ने कहा है कि देश की सुरक्षा सेवा ने 24 घंटे के अंदर उन्हें लेबनान से किसी दूसरे देश चले जाने को कहा है, अन्यथा उन्हें सीरिया वापस भेज दिया जाएगा। वकील मोहम्मद सब्लौह ने कहा कि यह कदम बेहद असामान्य है तथा लेबनान के अंतरराष्ट्रीय दायित्वों और कानूनों का सरासर उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि लेबनान के इस कदम से शरणार्थियों का जीवन खतरे में पड़ जाएगा। सीरिया से पहुंचे छह लोगों में से पांच लोग दरा प्रांत के रहने वाले हैं जहां हाल में सरकारी बलों और विद्रोहियों के बीच झड़पें हुई थीं। लेबनान में करीब 10 लाख सीरियाई शरणार्थी हैं, जो कि देश की आबादी का एक चौथाई हिस्सा हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six Syrian refugees arrested in Lebanon feared to be sent back

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Beirut