नियामे, 21 अक्टूबर (एपी) नाइजर के पश्चिमी तिलाबेरी क्षेत्र में एक काफिले पर हुए सशस्त्र हमले में देश के नेशनल गार्ड के छह सदस्य मारे गये और कई अन्य घायल व लापता हो गये। सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
गृह मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि राइफलों और रॉकेट लॉंचर से लैस तथा मोटरसाइकिल सवार विद्रोहियों ने बांकीलारे शहर से करीब 18 किमी दूर काफिले पर हमला किया।
बयान में कहा गया है कि हमले में दो सैन्य वाहन भी नष्ट हो गये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।