उत्तरी इजराइल में सायरनों ने लेबनान की ओर से हमले की चेतावनी दी : इजराइली सेना
By भाषा | Updated: August 6, 2021 15:20 IST2021-08-06T15:20:26+5:302021-08-06T15:20:26+5:30

उत्तरी इजराइल में सायरनों ने लेबनान की ओर से हमले की चेतावनी दी : इजराइली सेना
तेल अवीव, छह अगस्त (एपी) इजराइली सेना ने कहा है कि उत्तरी इजराइल में सायरनों ने शुक्रवार को लेबनान की तरफ से नए हमले किये जाने की चेतावनी दी है।
सेना ने एक बयान में कहा कि लेबनान सीमा के निकट गोलन हाइट्स और अपर गलीली में दोपहर से पहले सायरनों की आवाज सुनाई दी है।
सीमा पर कई दिन से जारी गोलीबारी के बाद यह खबर आई है। इस दौरान इजराइल की ओर से हवाई हमले भी किये गए हैं। बीती रात भी इजराइल की ओर से हवाई हमले किये जाने की खबर मिली है।
हिज्बुल्ला के अल-मनार टीवी ने खबर दी कि गोलन हाइट्स से सटे विवादित चीबा फार्म्स इलाके में इजराइली सेना के ठिकानों की ओर पांच रॉकेट दागे गए हैं। ये रॉकेट दक्षिण लेबनान की ओर से बरसाए गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।