जर्मनी में बच्चे के मंच पर प्रदर्शन करने पर गायक पिता पर लगा जुर्माना

By भाषा | Updated: February 12, 2021 21:01 IST2021-02-12T21:01:10+5:302021-02-12T21:01:10+5:30

Singer father fined for performing on child stage in Germany | जर्मनी में बच्चे के मंच पर प्रदर्शन करने पर गायक पिता पर लगा जुर्माना

जर्मनी में बच्चे के मंच पर प्रदर्शन करने पर गायक पिता पर लगा जुर्माना

बर्लिन, 12 फरवरी (एपी) बवेरिया की एक अदालत ने शुक्रवार को एक लोक गायक को जर्मनी के बाल श्रम कानूनों का उल्लंघन करने का दोषी पाया और गायक पर तीन हजार यूरो का जुर्माना लगाया।

लोक गायक एंजेलो केली (39) के साथ उनके चार साल के बेटे विलियम ने 2019 में एक कंसर्ट के दौरान मंच पर “वाट ए वंडरफुल वर्ल्ड” गीत गाया था।

विलियम, केली की पांच संतानों में सबसे छोटा है।

डीपीए न्यूज एजेंसी के अनुसार, अदालत ने कहा, “इस प्रदर्शन के दौरान, विलियम मंच पर आधे घंटे तक खड़ा था और उसने साथ में वाद्य बजाया, गीत गाया और अपना गाना भी सुनाया। युवा श्रम संरक्षण अधिनियम के तहत यह श्रम की श्रेणी में आता है।”

जर्मनी के लोकप्रिय गायक केली ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि वह फैसले के खिलाफ अपील करेंगे।

गौरतलब है कि जर्मन कानून के अनुसार, तीन से छह वर्ष की आयु के बच्चे एक दिन में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे के बीच, दो घंटे संगीत के प्रदर्शन में भाग ले सकते हैं लेकिन इसके लिए आधिकारिक तौर पर अनुमति लेनी पड़ती है।

डीपीए की खबर के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि विलियम रात 8 बजकर 20 मिनट तक मंच पर था।

केली के वकील जूलियन एकरमैन ने अदालत के निर्णय पर आक्रोश जताया और कहा कि एक कंसर्ट में बच्चे के माता पिता की उपस्थिति में बच्चे का कुछ देर के लिए मंच पर होना बाल श्रम नहीं कहा जा सकता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Singer father fined for performing on child stage in Germany

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे