सिंगापुर बैठक अच्छी रही तो किम जोंग को व्हाइट हाउस आने का न्योता देंगे राष्ट्रपति ट्रंप

By भाषा | Published: June 8, 2018 05:07 PM2018-06-08T17:07:51+5:302018-06-08T17:07:51+5:30

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज कहा कि यदि सिंगापुर में 12 जून को होने वाली बैठक अच्छी रही तो वह उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग - उन को व्हाइट हाउस आने का न्योता दे सकते हैं।

Singapore meeting Kim Jong un will be invited to White House President donald Trump | सिंगापुर बैठक अच्छी रही तो किम जोंग को व्हाइट हाउस आने का न्योता देंगे राष्ट्रपति ट्रंप

सिंगापुर बैठक अच्छी रही तो किम जोंग को व्हाइट हाउस आने का न्योता देंगे राष्ट्रपति ट्रंप

वाशिंगटन, 8 जून। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज कहा कि यदि सिंगापुर में 12 जून को होने वाली बैठक अच्छी रही तो वह उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग - उन को व्हाइट हाउस आने का न्योता दे सकते हैं। सिंगापुर में 12 जून को होने वाली बैठक के संबंध में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ चर्चा करने के बाद ट्रंप ने यह बात कही। 

संवाददाताओं ने जब ट्रंप से सवाल किया कि वह उत्तर कोरियाई शासक को व्हाइट हाउस आने का न्योता देंगे या उन्हें मार-ए-लागो में बुलाएंगे, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, ‘‘हम व्हाइट हाउस से शुरूआत करेंगे। ’’ 

वहीं उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन की ओर से पिछले सप्ताह राष्ट्रपति ट्रंप को भेजी गई एक निजी चिट्ठी के बारे में उन्होंने बताया कि, ‘‘पत्र सिर्फ अभिवादन था। यह सच में बहुत अच्छा था। संभवत: मैं उसे सार्वजनिक करने की अनुमति प्राप्त कर सकता हूं। बेहद गर्मजोशी भरा पत्र था।’’ हालांकि , ट्रंप ने यह स्पष्ट किया कि यदि उनके लक्ष्य पूरे नहीं होते हैं तो वह अब भी इस बैठक से पीछे हट सकते हैं। 

ट्रंप ने कहा , ‘‘मैं पीछे हटने के लिए पूरी तरह तैयार हूं। ऐसा हो सकता है। संभवत : इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी । आशा करता हूं कि पीछे हटने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि मेरा वाकई मानना है कि किम जोंग - उन सचमुच कुछ ऐसा करना चाहते हैं जो उनके लोगों, उनके परिजनों और खुद उनके लिए बेहतर होगा।’’ 

Web Title: Singapore meeting Kim Jong un will be invited to White House President donald Trump

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे