सिंगापुर कोविड-19 टीके का क्षेत्रीय वितरक बनने के लिए प्रमुख आपूर्तिकर्ताओं से कर रहा है बातचीत

By भाषा | Updated: December 21, 2020 16:44 IST2020-12-21T16:44:43+5:302020-12-21T16:44:43+5:30

Singapore is in talks with major suppliers to become regional distributor of Kovid-19 vaccine | सिंगापुर कोविड-19 टीके का क्षेत्रीय वितरक बनने के लिए प्रमुख आपूर्तिकर्ताओं से कर रहा है बातचीत

सिंगापुर कोविड-19 टीके का क्षेत्रीय वितरक बनने के लिए प्रमुख आपूर्तिकर्ताओं से कर रहा है बातचीत

सिंगापुर 21 दिसंबर सिंगापुर के व्यापार एवं उद्योग मंत्री चान चुन सिंग ने सोमवार को कहा कि उनका देश कोविड-19 के टीकों का क्षेत्रीय वितरक बनने और टीका उत्पादन के अंतिम चरण का हिस्सा बनने की संभावना तलाश रहा है और इस बाबत टीके के प्रमुख आपूर्तिकर्ताओं से वार्ता कर रहा है।

बहरहाल सिंग ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि सिंगापुर किन दवा कंपनियों से बातचीत कर रहा है।

इससे एक हफ्ते पहले सिंगापुर के अधिकारियों ने ऐलान किया था कि देश में फाइजर-बायोएनटेक के टीके के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गई है और उनकी पहली खेप इस महीने आ जाएगी। इसी पृष्ठभूमि में सिंग की टिप्पणी आई है।

टूडे अखबार ने सिंग के हवाले से खबर दी है कि सिंगापुर की योजना प्रमुख आपूर्तिकर्ताओं के साथ काम करने की है। यह उत्पादन को लेकर नहीं है जो यूरोप एवं अमेरिका में किया जा रहा है बल्कि सिंगापुर 'फिल एंड फिनिश' (शिशियों को टीके से भरना और आपूर्ति के लिए उन्हें पैक करना) की संभावना तलाश रहा है ताकि वैश्विक वितरण में मदद की जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Singapore is in talks with major suppliers to become regional distributor of Kovid-19 vaccine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे