लाइव न्यूज़ :

महारानी एलिजाबेथ के जन्मदिन के मौके पर सादे आधिकारिक कार्यक्रम का आयोजन

By भाषा | Updated: June 12, 2021 19:15 IST

Open in App

(अदिति खन्ना)

लंदन, 12 जून ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के जन्मदिन के मौके पर शनिवार को विंडसर कैसल में सादे समारोह का आयोजन किया गया। हर साल जून के दूसरे शनिवार को महारानी का जन्मदिन मनाया जाता है।

अप्रैल की 21 तारीख को 95 साल की हुईं एजिलाबेथ अपने कजिन ड्यूक ऑफ केंट प्रिंस एडवर्ड (85) के साथ मंच पर आईं, जो स्कॉट्स गार्ड के कर्नल के रूप में उनके साथ थे।

आमतौर पर बकिंघम पैलेस में धूमधाम से यह समारोह आयोजित किया जाता है, जिसमें सैनिक परेड करते हैं। हालांकि, कोरोना वायरस महामारी चलते लागू लॉकडाउन के कारण लगातार दूसरे साल ऐसा नहीं हो पाया।

इससे पहले, बकिंघम पैलेस ने घोषणा की थी, ''सरकार और अन्य संबंधित पक्षों के साथ विचार-विमर्श के बाद तय किया गया है कि इस साल मध्य लंदन में पारंपरिक तरीके से महारानी के लिये आधिकारिक जन्मदिन परेड आयोजित नहीं की जाएगी।''

परेड की योजना के प्रभारी सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल गाय स्टोन ने कहा कि उनकी कोशिश महामारी के दौरान विंडसर में महारानी का ''यादगार और भव्य जन्मदिन दिवस'' मनाने की थी।

महारानी के सम्मान में 41 तोपों की सलामी दिये जाने के साथ कार्यक्रम संपन्न हो गया। साथ ही रेड ऐरोज ने फ्लाइपास्ट भी किया। इससे एक दिन पहले कॉर्नवॉल में जी7 सम्मेलन में शामिल हुए विश्व नेताओं के लिये समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें महारानी के बेटे और उत्तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स, अपनी पत्नी डचेस ऑफ कॉर्नवॉल कैमिला और ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज प्रिंस विलियम तथा उनकी पत्नी डचेस ऑफ कैम्ब्रिज केट भी शामिल हुई थीं।

समारोह में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की शाही परिवार के साथ बातचीत की तस्वीरें सामने आई थीं।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी महारानी के जन्मदिन के मौके पर ब्रिटिश विदेश मंत्री डॉमिनिक राब, सरकार और ब्रिटेन की जनता को शुभकामनाएं दीं।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ''हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी के आगे बढ़ने को लेकर आश्वस्त हूं।''

इस बीच, महारानी रविवार को जी7 सम्मेलन के समापन पर विंडसर कैसल में जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन के सम्मान में एक कार्यक्रम की मेजबानी करेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs NZ, 2nd ODI: रोको संग राजकोट में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

भारतआवारा कुत्तों के हमलों पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों और कुत्तों को खाना खिलाने वालों को दी 'भारी मुआवजे' की चेतावनी

कारोबारMeta layoffs: मेटा अपने 1,500 कर्मचारियों की करेगा छंटनी, CTO ने सबसे ज़रूरी ऑल-हैंड्स मीटिंग बुलाई

भारतJK: कई सालों के बाद चिल्ले कलां के 23 दिन बिना भारी बर्फ के बीतने पर चिंता में हैं कश्मीरी

भारतJammu Kashmir: भयानक सर्दी, जबरदस्त बर्फबारी फिर भी जंस्कार नदी पूरी तरह से जमी नहीं, इसलिए देरी से शुरू होगा चद्दर ट्रेक

विश्व अधिक खबरें

विश्वईरान के साथ ट्रेड पर डोनाल्ड ट्रंप के 25% टैरिफ का भारत पर क्या होगा असर? ईरान का बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है इंडिया

विश्वईरान में कुछ बड़ा कर सकता है अमेरिका, अपने नागरिकों को तुरंत ईरान छोड़ने को कहा

विश्वIran Protests: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का दावा, ईरान बातचीत के लिए राजी है

विश्व'मैंने 8 युद्ध खत्म कराए, भारत-पाक भी जंग की ओर बढ़ रहे थे...', डोनाल्ड ट्रंप का एक ओर बयान

विश्वट्रंप का दावा, धमकी के बाद बातचीत के लिए तैयार ईरान, प्रदर्शन में मरने वालों की संख्या 544 हुई