पाकिस्तान में सिखों ने करतारपुर गलियारे की पहली वर्षगांठ मनाई

By भाषा | Published: November 10, 2020 12:34 AM2020-11-10T00:34:06+5:302020-11-10T00:34:06+5:30

Sikhs in Pakistan celebrate first anniversary of Kartarpur corridor | पाकिस्तान में सिखों ने करतारपुर गलियारे की पहली वर्षगांठ मनाई

पाकिस्तान में सिखों ने करतारपुर गलियारे की पहली वर्षगांठ मनाई

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, नौ नवंबर पाकिस्तान में करीब एक हजार सिखों ने सोमवार को गुरुद्वारा दरबार साहिब में ऐतिहासिक करतारपुर गलियारे के उद्घाटन की पहली वर्षगांठ मनाई।

पिछले साल नवंबर में दोनों देशों ने ऐतिहासिक पहल के तहत इस गलियारे को खोला था जोकि भारत में गुरदासपुर के डेरा बाबा साहिब और पाकिस्तान में गुरुद्वारा करतारपुर साहिब को जोडता है।

‘इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड’ (ईटीपीबी) के मुताबिक, नारोवाल में गलियारे की वर्षगांठ के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें इमरान खान सरकार का कोई मंत्री शामिल नहीं हुआ।

इसके मुताबिक, करीब एक हजार सिख और स्थानीय मेहमान कार्यक्रम में शामिल हुए।

ईटीबीपी ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने भी गुरुद्वारा दरबार साहिब में अरदास की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sikhs in Pakistan celebrate first anniversary of Kartarpur corridor

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे