पाकिस्तान में सिख व्यक्ति लापता

By भाषा | Updated: April 1, 2021 16:26 IST2021-04-01T16:26:23+5:302021-04-01T16:26:23+5:30

Sikh person missing in Pakistan | पाकिस्तान में सिख व्यक्ति लापता

पाकिस्तान में सिख व्यक्ति लापता

पेशावर, एक अप्रैल उत्तर पश्चिम पाकिस्तान के पेशावर शहर में बुधवार रात से एक सिख व्यक्ति लापता है और पुलिस ने इस संबंध में पूछताछ के लिए तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पेशावर कैंटोनमेंट के गुलबर्ग इलाके से अविनाश सिंह नाम का व्यक्ति लापता है, जो करीब 20-25 साल का है। लापता व्यक्ति के भाई परविंदर सिंह ने वेस्ट कैंटोनमेंट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

शहर पुलिस के प्रमुख अहसान अब्बास ने तत्काल पुलिस अधीक्षक (कैंटोनमेंट) ताहिर शाह के नेतृत्व में जांच टीम गठित की। अधिकारियों ने बताया कि जांच टीम ने सिख व्यक्ति के मेबाइल डेटा जमा कर लिए हैं और पूछताछ के लिए तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sikh person missing in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे