वेस्ट बैंक पर हिंसा में सात फलस्तीनियों की मौत

By भाषा | Updated: May 14, 2021 21:46 IST2021-05-14T21:46:06+5:302021-05-14T21:46:06+5:30

Seven Palestinians killed in violence on the West Bank | वेस्ट बैंक पर हिंसा में सात फलस्तीनियों की मौत

वेस्ट बैंक पर हिंसा में सात फलस्तीनियों की मौत

यरूशलम, 14 मई (एपी) इजराइल और फलस्तीन के बीच जारी संघर्ष के दौरान वेस्ट बैंक पर हिंसा में सात फलस्तीनियों की मौत हो गई।

इजराइल की सेना ने कहा कि एक व्यक्ति की मौत तब हुई जब उसने एक सैनिक को चाकू मारने का प्रयास किया।

फलस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने उक्त घटना की पुष्टि की। हालांकि उन्होंने कहा कि वेस्ट बैंक में इजराइली सेना के हमले में छह अन्य फलस्तीनियों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि विभिन्न स्थानों पर इजराइली बलों के साथ संघर्ष और पथराव में पांच लोगों की मौत हुई जबकि इजराइल के एक सैनिक पर हमले के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हुई।

शुक्रवार को इजराइल ने गाजा पट्टी की ओर हवाई हमले तथा टैंक से गोलाबारी तेज कर दी है, इसी दौरान वेस्ट बैंक में हिंसा हुई। इजराइल ने कहा कि जमीनी आक्रमण की आशंका के मद्देनजर वह चरमपंथियों द्वारा निर्मित सुरंगों का सफाया कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven Palestinians killed in violence on the West Bank

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे