चैट जीपीटी की मदद से गर्लफ्रेंड को खोजा, टिंडर पर 5000 महिलाओं में चुनी वो एक

By आकाश चौरसिया | Published: February 7, 2024 11:43 AM2024-02-07T11:43:39+5:302024-02-07T12:03:25+5:30

रसियन व्यक्ति ने पोस्ट में विस्तार से बताया कि कैसे उसने लोकप्रिय डेटिंग ऐप टिंडर पर 5,000 से अधिक संभावित गर्लफ्रेंड को छांटने के लिए चैटजीपीटी के प्लेटफॉर्म ओपनएआई का उपयोग किया।

Searched for girlfriend with the help of ChatGPT selected one among 5000 women on Tinder | चैट जीपीटी की मदद से गर्लफ्रेंड को खोजा, टिंडर पर 5000 महिलाओं में चुनी वो एक

फाइल फोटो

Highlightsरसियन व्यक्ति को ऐसी सूझी की उसने एआई प्लेटफॉर्म का सहारा लियाफिर, चैटजीपीटी ने व्यक्ति के अनुपस्थिति में बात जारी रखीइसके बाद तो बात ऐसी बनी की उस गर्लफ्रेंड ने भविष्य में साथ रहने का फैसला कर लिया

नई दिल्ली: रसियन व्यक्ति ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटजीपीटी के प्लेटफॉर्म ओपन एआई की मदद से टिंडर पर गर्लफ्रेंड ढूढ़ा और उसके अनुपस्थिति पर ओपनएआई बात करता रहा। अलेक्जेंडर जदान ने इस बात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बताया कि उन्होंने टिंडर पर आधुनिक युग में डेटिंग के लिए चैटबोट के एआई प्लेटफॉर्म ओपनएआई का सहारा लिया।  

जदान की पोस्ट में विस्तार से बताया कि कैसे उसने लोकप्रिय डेटिंग ऐप टिंडर पर 5,000 से अधिक संभावित गर्लफ्रेंड को छांटने के लिए चैटजीपीटी के प्लेटफॉर्म ओपनएआई का उपयोग किया। इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उसके ऐप के न इस्तेमाल करने पर भी गर्लफ्रेंड से बात करता रहा। फिर बात इतनी बढ़ी की प्यार में बदल गई और कैटरीना ने जदान के साथ अपना भविष्य बिताने का फैसला कर लिया। 

 

जदान ने अपने पोस्ट में खुलासा किया, "मैंने एक लड़की को प्रपोज किया, जिसके साथ चैटजीपीटी एक साल से बातचीत कर रहा था।" ऐसा करने के लिए, टिंडर पर एआई प्लेटफॉर्म ने 5,239 लड़कियों से बातचीत की, जिन्हें उसने अनावश्यक मानकर उस सूची से हटा दिया, जिसे जदान चाहता था और जदान को ध्यान में रखकर एआई प्लेटफॉर्म ने केवल एक से बातचीत जारी रखी।

जदान को कैसी मिली कैटरीना 
जदान ने बताया कि जिंदगी में व्यस्त रहने और काम के बोझ तले इस बीच समय नहीं रहता कि वो एक हमसफर खोज सके। उन्होंने कहा कि मैं चैटजीपीटी के बिना इस रास्ते जा सकता था लेकिन, ये काफी महंगा और चुनौतीपूर्ण रह सकता है। प्यार की तलाश में एआई का उपयोग करने के अपने फैसले के बारे में बताते हुए, जदान ने काम, शौक और सामाजिक जीवन को संतुलित करने की चुनौतियों पर जोर दिया। 23 वर्षीय जदान ने ये भी बताया कि उन्होंने एआई बोट की मदद से एक दिन छह डेट दी। उन्होंने ये भी बताया कि चैटजीपीटी बोट के दूसरे वर्जन का भी इस प्रक्रिया में इस्तेमाल किया।  

Web Title: Searched for girlfriend with the help of ChatGPT selected one among 5000 women on Tinder

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे