बांग्लादेश की पहली पेशेवर महिला फोटोग्राफर का 83 वर्ष की उम्र में निधन

By भाषा | Published: August 19, 2020 12:17 AM2020-08-19T00:17:27+5:302020-08-19T00:17:27+5:30

सईदा खानम ने अपने करियर की शुरुआत 1956 में ‘बेगम’ से एक फोटो पत्रकार के तौर पर की थी। उस समय यह एक मात्र अखबार था जो महिलाओं पर केंद्रित था।

Sayeeda Khanam, the first female professional photographer of Bangladesh, dies at 83 | बांग्लादेश की पहली पेशेवर महिला फोटोग्राफर का 83 वर्ष की उम्र में निधन

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsबांग्लादेश की पहली पेशेवर महिला फोटोग्राफर सईदा खानम का 83 वर्ष की उम्र में मंगलवार को निधन हो गया।सईदा, वृद्धावस्था संबंधी दिक्कतों से परेशान थीं और उन्होंने अपनी आखिरी सांस बनानी स्थित अपने घर में ली।

ढाकाः बांग्लादेश की पहली पेशेवर महिला फोटोग्राफर सईदा खानम का 83 वर्ष की उम्र में मंगलवार को निधन हो गया। ढाका ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक सईदा, वृद्धावस्था संबंधी दिक्कतों से परेशान थीं और उन्होंने अपनी आखिरी सांस बनानी स्थित अपने घर में ली। उनका जन्म 29 दिसंबर 1937 को पाब्ना में हुआ था। 

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1956 में ‘बेगम’ से एक फोटो पत्रकार के तौर पर की थी। उस समय यह एक मात्र अखबार था जो महिलाओं पर केंद्रित था। उन्हें अपनी रिश्तेदार कवि महमूदा खातून सिद्दीकी से फोटोग्राफी में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली थी और वह 13 साल की उम्र से ही तस्वीरें लेने लगी थीं। 

उन्होंने डेली स्टार को एक साक्षात्कार में बताया था कि कोलकाता में उन्होंने पहली तस्वीर ली थी और यह तस्वीर दो काबुलीवालों की थी जो विक्टोरिया मेमोरियल से गुजर रहे थे। 

उन्होंने कहा था कि रबींद्रनाथ टैगोर के ‘काबुलीवाला’ ने उनके मन पर प्रभाव डाला था इसलिए वह काबुलीवाला की तस्वीर लेना चाहती थीँ। फोटोग्राफी से उनका लगाव समय के साथ बढ़ता गया और उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कई कार्यक्रमों को कवर किया। उन्होंने एक फोटोग्राफर के तौर पर विख्यात फिल्म निर्देशक सत्यजीत रे की भी तीन फिल्मों में काम किया। 

उन्होंने 1971 में बांग्लादेश मुक्ति संग्राम से जुड़ी घटनाओं की भी तस्वीरे खींची हैं। फोटोग्राफी की दुनिया में उनके योगदान को देखते हुए 2019 में सरकार ने उन्हें ‘एकुशी पदक’ से सम्मानित किया। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह अपने काम के जरिए हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगी। 

Web Title: Sayeeda Khanam, the first female professional photographer of Bangladesh, dies at 83

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे