30 वर्षीय मॉडल ने किया दावा, रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन भाड़े के हत्यारों से कराना चाहते हैं मर्डर

By भाषा | Updated: September 19, 2018 18:29 IST2018-09-19T18:29:30+5:302018-09-19T18:29:30+5:30

रूस के पूर्व डबल एजेंट सर्जेई स्क्रिपल और उनकी बेटी यूलिया मार्च महीने में घातक जहर ‘नोविचोक’ की वजह से जिस कस्बे में अचेत हो गये थे।

russian model Anna Shapiro said vladimir putin plot her murder by poison | 30 वर्षीय मॉडल ने किया दावा, रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन भाड़े के हत्यारों से कराना चाहते हैं मर्डर

30 वर्षीय मॉडल ने किया दावा, रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन भाड़े के हत्यारों से कराना चाहते हैं मर्डर

लंदन, 19 सितंबर (भाषा) व्लादीमिर पुतिन के शासन की आलोचना करने वाली एक रूसी मॉडल ने बुधवार को दावा किया कि रूस के राष्ट्रपति ने उसे दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड के सैलिसबरी कस्बे में एक इतालवी रेस्तरां में जहर देकर मरवाने की कोशिश की। इस कांड में एक पूर्व रूसी जासूस और उसकी बेटी को जहर दिया गया था।

रूस के पूर्व डबल एजेंट सर्जेई स्क्रिपल और उनकी बेटी यूलिया मार्च महीने में घातक जहर ‘नोविचोक’ की वजह से जिस कस्बे में अचेत हो गये थे, उसे दोनों के बीमार होने की खबरों के बाद रविवार को विल्टशायर पुलिस ने घेर लिया।

पुलिस ने रविवार की घटना के नोविचोक वाली घटना से तार जुड़े होने की बात से इनकार किया है, वहीं 30 वर्षीय मॉडल अन्ना शेपिरो ने ‘द सन’ अखबार से कहा कि उसे और उसके पति को इस संदिग्ध जहर से निशाना बनाने की कोशिश की गयी थी।

उसने अखबार से कहा, ‘‘पुतिन के गुर्गों ने मुझे निशाना बनाया। वे मुझे मारना चाहते थे क्योंकि मैं पुतिन का विरोध करती हूं।’’ 

जासूसी प्रकरण में रूस के ब्रिटेन और अमेरिका जैसे  देशों से कूटनीतिक सम्बन्ध भी प्रभावित हुए हैं।

ब्रिटेन ने एक जासूस को ज़हर देने के आरोपों को बाद कई रूसी राजनयिकों को देश से जाने का आदेश दे दिया था। 

Web Title: russian model Anna Shapiro said vladimir putin plot her murder by poison

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे