रूसी रक्षा मंत्रालय ने युद्धग्रस्त यूक्रेन को लेकर किया दावा, कहा- आर्टिलरी स्ट्राइक में मार गिराए 600 से ज्यादा यूक्रेनी लड़ाके

By मनाली रस्तोगी | Published: May 5, 2022 04:32 PM2022-05-05T16:32:30+5:302022-05-05T16:33:32+5:30

रूसी रक्षा मंत्रालय ने यह भी कहा कि उसकी मिसाइलों ने यूक्रेन के मध्य किरोवोह्रद क्षेत्र में कानातोवो हवाई क्षेत्र में विमानन उपकरण और दक्षिणी शहर मायकोलाइव में एक बड़े गोला बारूद डिपो को नष्ट कर दिया।

Russian defence ministry claims Russia killed over 600 Ukrainian fighters in artillery strikes | रूसी रक्षा मंत्रालय ने युद्धग्रस्त यूक्रेन को लेकर किया दावा, कहा- आर्टिलरी स्ट्राइक में मार गिराए 600 से ज्यादा यूक्रेनी लड़ाके

रूसी रक्षा मंत्रालय ने युद्धग्रस्त यूक्रेन को लेकर किया दावा, कहा- आर्टिलरी स्ट्राइक में मार गिराए 600 से ज्यादा यूक्रेनी लड़ाके

Highlightsरूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसकी सेना ने आर्टिलरी स्ट्राइक में 600 से ज्यादा यूक्रेनी लड़ाके मार गिराए हैं।रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को दो महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन इस युद्ध के रुकने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

मॉस्को: रूस ने गुरुवार को दावा किया है कि उसके तोपखाने ने रात भर यूक्रेन के कई ठिकानों और गढ़ों पर हमला किया, जिसमें 600 से अधिक लड़ाके मारे गए। रक्षा मंत्रालय ने कहा, "रूसी संघ के सशस्त्र बलों ने यूक्रेन में विशेष सैन्य अभियान जारी रखा है। 600 से अधिक राष्ट्रवादियों और 61 इकाइयों के हथियार और सैन्य उपकरण नष्ट कर दिए गए।"

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रक्षा मंत्रालय ने यह भी कहा कि उसकी मिसाइलों ने यूक्रेन के मध्य किरोवोह्रद क्षेत्र में कानातोवो हवाई क्षेत्र में विमानन उपकरण और दक्षिणी शहर मायकोलाइव में एक बड़े गोला बारूद डिपो को नष्ट कर दिया। रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन में हजारों सैनिकों को भेजा, जिसे उसने अपने दक्षिणी पड़ोसी की सैन्य क्षमताओं को नीचा दिखाने और खतरनाक राष्ट्रवादी कहे जाने वाले लोगों को जड़ से उखाड़ने के लिए एक विशेष अभियान कहा।

ऐसे में जहां एक ओर यूक्रेन की सेना ने कड़ा प्रतिरोध किया है तो वहीं इस दौरान पश्चिमी देशों ने रूस को अपनी सेना वापस लेने के लिए मजबूर करने के प्रयास में उस पर व्यापक प्रतिबंध लगा दिए हैं। बताते चलें कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को दो महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन इस युद्ध के रुकने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं। 

Web Title: Russian defence ministry claims Russia killed over 600 Ukrainian fighters in artillery strikes

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे