रूसी अरबपति ने पुतिन पर लिखी किताब मामले में ब्रिटिश पत्रकार पर मुकदमा किया

By भाषा | Updated: July 28, 2021 20:09 IST2021-07-28T20:09:13+5:302021-07-28T20:09:13+5:30

Russian billionaire sues British journalist over Putin's book | रूसी अरबपति ने पुतिन पर लिखी किताब मामले में ब्रिटिश पत्रकार पर मुकदमा किया

रूसी अरबपति ने पुतिन पर लिखी किताब मामले में ब्रिटिश पत्रकार पर मुकदमा किया

लंदन,28 जुलाई (एपी) रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर लिखी किताब के मामले में ब्रिटिश पत्रकार कैथरीन बेल्टन और उनके प्रकाशक को लंदन की अदालत में बुधवार को मानहानि के मुकदमे का सामना करना पड़ा। यह मुकदमा चेल्सिया फुटबॉल क्लब के अरबपति मालिक रोमन अब्रामोविच और अन्य रूसी संपन्न व्यक्तियों ने दायर कराया है।

कैथरीन ने ‘‘पुतिन्स पीपुल : हाउ द केजीबी टूक बैक रशिया ऐंड देन टूक ऑन द वेस्ट’’ नाम से किताब लिखी है और इसमें केजीबी के पूर्व एजेंट पुतिन और उनके सहयोगियों की संपत्ति में सोवियत संघ के टूटने के बाद हुई कथित वृद्धि का जिक्र है।

अब्रामोविच ने कहा कि किताब में दावा किया गया है कि उन्होंने पुतिन के निर्देश पर वर्ष 2003 में चेल्सिया टीम को खरीदा था जो ‘झूठा’ और ‘मानहानि’ करने वाला है। इसलिए वह मॉस्को में फाइनेंशियल टाइ्म्स की पूर्व संवाददाता कैथरीन और प्रकाशक हार्पर कॉलिंस के खिलाफ उच्च न्यायालय में वाद दाखिल किया है।

कैथरीन के खिलाफ रूस की सरकारी ऊर्जा कंपनी रोसन्फेट ने भी मुकदमा दर्ज कराया है। प्रकाशक के खिलाफ रूसी कारोबारी मिखाइल फ्रिडमैन ने भी मुकदमा दर्ज कराया है। हार्पर कॉलिंस के खिलाफ रूसी बैंकर पेट्रे एवन द्वारा डाटा सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

वहीं, फ्री स्पीच समूह ने इन मुदकमों पर चिंता जताते हुए कहा है कि अमीर लोगों द्वारा आलोचनाओं को शांत कराने के लिए ब्रिटिश अदालतों का इस्तेमाल करना आसान हो गया हैं। प्रकाशक ने कहा कि वह पूरी मजबूती से अपना बचाव करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Russian billionaire sues British journalist over Putin's book

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे