पाकिस्तानी पर्वत पर रूसी-अमेरिकी पर्वतारोही मृत पाया गया

By भाषा | Updated: January 19, 2021 15:30 IST2021-01-19T15:30:06+5:302021-01-19T15:30:06+5:30

Russian-American climber found dead on Pakistani mountain | पाकिस्तानी पर्वत पर रूसी-अमेरिकी पर्वतारोही मृत पाया गया

पाकिस्तानी पर्वत पर रूसी-अमेरिकी पर्वतारोही मृत पाया गया

इस्लामाबाद, 19 जनवरी (एपी) पाकिस्तान के उत्तरी क्षेत्र में भयंकर सर्दी के बीच शिखर पर चढ़ने की कोशिश के दौरान पिछले सप्ताह लापता हुआ रूसी मूल का अमेरिकी पर्वतारोही मृत मिला है। क्षेत्र की पर्यटन पुलिस और अल्पाइन क्लब ऑफ पाकिस्तान ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

गिलगिट शहर में पर्यटन पुलिस ने ट्विटर पर यह घोषणा की और कहा कि पास्टोर चोटी पर चढ़ने की कोशिश करने के दौरान शुक्रवार को एलेक्स गोल्डफार्ब लापता हो गये थे। पास्टोर चोटी हिमालय रेंज के पाकिस्तानी हिस्से में सबसे अहम चोटी है और माउंट एवरेस्ट के बाद यह दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है। यह के-2 से अधिक दूर भी नहीं है।

अल्पाइन अधिकारी कर्रार हैदरी के अनुसार जब गोल्डफार्ब से संपर्क टूट गया तब एक हेलीकॉप्टर एवं तलाशी दल भेजा गया। सोमवार को दिन भर के अभियान के बाद पाकिस्तानी सेना को गोल्डफार्ब का शव मिला।

प्रसिद्ध पाकिस्तानी पर्वतारोही मुहम्मद अली सादपारा ने भी ट्वीट करके यह दुखद खबर दी। सादपारा बचाव दल का हिस्सा थे। हैदरी के मुताबिक गोल्डफार्ब का शव पाकिस्तानी एवं विदेशी पर्वतरोहियों की मदद से वापस लाने की कोशिश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Russian-American climber found dead on Pakistani mountain

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे