Russia-Ukraine war: यूक्रेनी सेना ने रूस में तीसरा पुल मिसाइल से उड़ाया, बफर जोन बनाने के लिए कुर्स्क क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं सैनिक

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: August 19, 2024 16:03 IST2024-08-19T16:02:29+5:302024-08-19T16:03:55+5:30

Russia-Ukraine war: यूक्रेन ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र में तीसरे पुल पर हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया है। यूक्रेनी सेना रूसी क्षेत्र में अपनी घुसपैठ का विस्तार करने का प्रयास कर रही है। रूस की जांच समिति ने सोमवार को कुर्स्क से होकर बहने वाली सेयम नदी के किनारे स्थित पुल पर हमले की पुष्टि की।

Russia-Ukraine war Ukrainian army blows up third bridge in Russia with missile Kursk region to create buffer zone | Russia-Ukraine war: यूक्रेनी सेना ने रूस में तीसरा पुल मिसाइल से उड़ाया, बफर जोन बनाने के लिए कुर्स्क क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं सैनिक

यूक्रेनी सेना

Highlightsयूक्रेन ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र में तीसरे पुल पर हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दियाराष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि वह एक बफर जोन बनाना चाहते हैंज़ेलेंस्की ने इस आक्रामक मिलिट्री कार्रवाई की प्रशंसा की है

Russia-Ukraine war: यूक्रेन ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र में तीसरे पुल पर हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया है। यूक्रेनी सेना रूसी क्षेत्र में अपनी घुसपैठ का विस्तार करने का प्रयास कर रही है। रूस की जांच समिति ने सोमवार को कुर्स्क से होकर बहने वाली सेयम नदी के किनारे स्थित पुल पर हमले की पुष्टि की। इस हमले और रूस में घुसपैठ को लेकर यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि वह एक बफर जोन बनाना चाहते हैं।

यूक्रेनी अधिकारियों ने अभी तक रूसी दावे पर कोई टिप्पणी नहीं की है। इस बीच रूस ने कहा कि उसके नौसैनिकों ने क्षेत्र में 19 यूक्रेनी सैनिकों के एक समूह को पकड़ लिया है। राज्य आरआईए समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में पकड़े गए सैनिकों का वीडियो भी जारी किया है। हालांकि वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी।

रविवार, 18 अगस्त को यूक्रेन ने कहा कि उसने सीम नदी पर बने दूसरे पुल को नष्ट कर दिया है। यूक्रेन ने 6 अगस्त से रूस में घुसकर सैन्य कार्रवाई शुरू की थी। अब वह कुर्स्क क्षेत्र में पुलों पर हमलले कर के उन्हें नष्ट कर रहा है ताकि रूसी सेना कब्जा की हुई जगह को खाली कराने के लिए अभियान न चला सके।

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने इस आक्रामक मिलिट्री कार्रवाई की प्रशंसा की है और इसका उद्देश्य भी बताया है। जेलेंस्की ने कहा है कि जितना संभव हो सके रूसी युद्ध क्षमता को नष्ट करना और अधिकतम जवाबी कार्रवाई करना हमारी प्राथमिकता है। जेलेंस्की ने कहा कि  हमलावर के क्षेत्र में एक बफर ज़ोन बनाना इस ऑपरेशन का उद्देश्य है।

रूस की मैश न्यूज़ साइट के अनुसार हमलों के कारण क्षेत्र में केवल एक पुल ही बचा है। रूस को अब इस क्षेत्र में अपने सैनिकों को पहुंचाने और नागरिकों को निकालने के प्रयासों में जटिलता आ सकती है।

इस बीच रूस ने ये भी कहा है कि यूक्रेनी सेना अमेरिका और पश्चिमी देशों से मिली मिसाइलों का इस्तेमाल कर रहे हैं। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हमलों का करारा जवाब देने और कुर्स्क क्षेत्र से यूक्रेनी सेना को बाहर निकालने की कसम खाई है।

Web Title: Russia-Ukraine war Ukrainian army blows up third bridge in Russia with missile Kursk region to create buffer zone

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे