यूक्रेनी खिलाड़ी एलिना स्वितोलिना का दिखा देश के लिए प्यार, WTA टूर्नामेंटों की प्राइजमनी को सेना और समाजिक कार्यों में चाहती हैं लगाना

By आजाद खान | Published: February 28, 2022 01:59 PM2022-02-28T13:59:22+5:302022-02-28T14:06:25+5:30

Russia Ukraine Crisis: एलिना स्वितोलिना ने कहा कि उनके फैमली और फ्रेंड्स बिना खाना, पानी और बिजली के जी रहे हैं और रूस के हमले झेल रहे हैं।

Russia Ukraine Crisis Ukrainian player Elina Svitolina love for country wants to donates WTA tournaments prize money military social help | यूक्रेनी खिलाड़ी एलिना स्वितोलिना का दिखा देश के लिए प्यार, WTA टूर्नामेंटों की प्राइजमनी को सेना और समाजिक कार्यों में चाहती हैं लगाना

यूक्रेनी खिलाड़ी एलिना स्वितोलिना का दिखा देश के लिए प्यार, WTA टूर्नामेंटों की प्राइजमनी को सेना और समाजिक कार्यों में चाहती हैं लगाना

Highlightsयूक्रेनी खिलाड़ी एलिना स्वितोलिना ने अपने देश की मदद करने की बात कही है।वे मैक्सिको और अमेरिका के टूर्नामेंटों की प्राइज मनी को देश को समर्पित करेंगी।वे देश के लिए कुछ नहीं कर पाने पर खुद को बेकार समझ रही है।

Russia Ukraine Crisis: रूस और यूक्रेन के संघर्ष बीच एक तरफ जहां यूक्रेन अकेला पड़ गया है, वहीं इसके नागरिक और खिलाड़ियों ने अपने देश का साथ दिया है और उसकी रक्षा के लिए हथियार भी उठाने की बात कही है। यूक्रेन के खिलाड़ियों ने अपने-अपने स्तर पर देश की रक्षा के लिए सामने आए हैं। ऐसे में टेनिस की दुनिया में नाम कमाने वाली यूक्रेनी खिलाड़ी एलिना स्वितोलिना (Elina Svitolina) ने देश के प्रति अपनी प्रेम और निष्ठा दिखाई है। एलिना ने अपने देश की रक्षा के लिए खेल में जीते हुए प्राइजमनी को देने का एलान किया है। 

एलिना स्वितोलिना ने क्या एलान किया

एलिना स्वितोलिना (Elina Svitolina) ने WTA वर्ल्ड रैंकिंग में 15वें नंबर प्राप्त किया है। इनका नाम यूक्रेन की अच्छी खिलाड़ियों में लिया जाता है। एलिना ने यूक्रेन की मदद करने का एलान करते हुए कहा है कि वे अपने खेल में जीते हुए प्राइजमनी को यूक्रेन की सेना समर्पित करेंगी। वे अपने पैसे से सेना की मदद करेंगी और इससे देश में समाजिक कार्यों को भी सपोर्ट करेंगी। एलिना ने यूरोस्पोर्ट से कहा कि वे इन पैसों से यूक्रेन में मौजूद अपने फैमली और फ्रेंड्स की मदद करेंगी जो देश की रक्षा के लिए लगातार संधर्ष कर रहे हैं। 

मैं खुद को बेकार समझ रही हूं इसलिए मदद करना चा रही हूं-एलिना स्वितोलिना

एलिना ने आगे कहा कि वे आने वाले मैक्सिको और अमेरिका के टूर्नामेंटों की प्राइजमनी को यूक्रेनी सेना को देना का फैसला किया है। इसके साथ वे अपने फैमली और फ्रेंड्स की भी मदद करेंगी। उन्होंने कहा कि उनके फैमली और फ्रेंड्स बिना खाना, पानी और बिजली के जी रहे हैं और लगातार रूसी सेना से संघर्ष कर रहे हैं। वे वहां मौजूद नहीं हैं, ऐसे में वे खुद को बेकार समझ रही है क्योंकि वे देश के लिए कुछ नहीं कर पा रही है। इसलिए उन्होंने ऐसे देश की मदद करने का फैसला लिया है। 

देश के लोगों का साहस देख एलिना है हैरान

एलिना स्वितोलिना ने यह भी बोला कि इस संघर्ष ने उनका दिल तोड़ दिया है और वे अपने देश के लोगों का साहस देख हैरान हैं। आपको बता दें कि यूक्रेन की स्टार टेनिस प्लेयर एलिना स्वितोलिना (Elina Svitolina) की बेस्ट करियर रैंकिंग नंबर-3 रही है। 27 साल की एलिना ने 16 बार सिंगल्स खिताब जीते हैं। वह कोई ग्रैंड स्लैम तो नहीं जीत सकीं, लेकिन 1-1 बार यूएस ओपन और विम्बलडन का सेमीफाइनल खेल चुकी हैं। यूक्रेन के गृह मंत्रालय ने बताया कि रूस के हमले में अभी तक 14 बच्चों समेत यूक्रेन के 352 नागरिकों की मौत हो चुकी है और 116 बच्चों समेत 1,684 लोग घायल हुए हैं।

Web Title: Russia Ukraine Crisis Ukrainian player Elina Svitolina love for country wants to donates WTA tournaments prize money military social help

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे