Russia-Ukraine Crisis: यूक्रेन पर हमले के बाद नाटो ने सुरक्षा बलों को और मजबूत किया, जमीनी, समुद्री बलों और वायुसेना पर फोकस

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 24, 2022 05:27 PM2022-02-24T17:27:17+5:302022-02-24T22:38:36+5:30

Russia-Ukraine Crisis नाटो के महासचिव ने कहा कि रूस ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध शुरू किया और यूरोपीय महाद्वीप की शांति भंग की है।

Russia-Ukraine Crisis NATO envoys agree beef up air, land and sea forces eastern flank near Ukraine and Russia | Russia-Ukraine Crisis: यूक्रेन पर हमले के बाद नाटो ने सुरक्षा बलों को और मजबूत किया, जमीनी, समुद्री बलों और वायुसेना पर फोकस

सभी आकस्मिक स्थिति का जवाब देने के लिए अपने बलों की तैयारी बढ़ा दी है। (file photo)

Highlights‘‘नाटो सहयोगियों की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने’’ की बात कही।यूक्रेन नाटो देशों का निकट सहयोगी है लेकिन शामिल होने के कोई आसार नहीं है।

Russia-Ukraine Crisis: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा यूक्रेन में सैन्य हमले का आदेश दिए जाने के बाद नाटो ने यूक्रेन और रूस के पास स्थित अपने पूर्वी किनारे में अपनी जमीनी, समुद्री बलों और वायुसेना की तैनाती को मजबूत करने पर सहमति जतायी।

नाटो के दूतों ने आपातकालीन वार्ता के बाद एक बयान में कहा, ‘‘हम गठबंधन के पूर्वी हिस्से में अतिरिक्त रक्षात्मक जमीनी और वायुसेना, साथ ही अतिरिक्त समुद्री परिसंपत्ति तैनात कर रहे हैं।’’ बयान में कहा गया, ‘‘हमने सभी आकस्मिक स्थिति का जवाब देने के लिए अपने बलों की तैयारी बढ़ा दी है।’’

नाटो के 30 सदस्य देशों में से कुछ यूक्रेन को हथियार, गोला-बारूद और अन्य उपकरणों की आपूर्ति कर रहे हैं। नाटो यूक्रेन के समर्थन में कोई सैन्य कार्रवाई शुरू नहीं करेगा, जो उसका एक करीबी भागीदार है। संघर्ष के निकटतम देश - एस्टोनिया, लातविया, लिथुआनिया और पोलैंड - नाटो की स्थापना संधि के अनुच्छेद 4 के तहत दुर्लभ परामर्श शुरू करने वालों में शामिल हैं, जो तब किया जा सकता है जब ‘‘क्षेत्रीय अखंडता, राजनीतिक स्वतंत्रता या किसी की (नाटो सदस्यों में से किसी की) सुरक्षा खतरे में होती है।’’

दूतों ने कहा, "हमने सभी सहयोगियों की रक्षा के लिए अपनी रक्षात्मक योजना के अनुरूप, गठबंधन में प्रतिरोधक क्षमता और रक्षा को और मजबूत करने के लिए अतिरिक्त कदम उठाने का फैसला किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे कदम एहतियाती, आनुपातिक और गैर-उकसावे वाले हैं।’’

Web Title: Russia-Ukraine Crisis NATO envoys agree beef up air, land and sea forces eastern flank near Ukraine and Russia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे