Russia terrorist attack: गिरजाघर और यातायात पुलिस चौकी पर आतंकी हमला, 15 पुलिस अधिकारी-एक पादरी समेत कई नागरिकों की हत्या, गवर्नर सर्गेई मेलीकोव ने कहा- 6 ‘डाकुओं’ का ‘खात्मा’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 24, 2024 09:42 AM2024-06-24T09:42:59+5:302024-06-24T09:43:48+5:30

Russia terrorist attack: रूस की राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी समिति ने बताया कि ये हमले मुख्य रूप से मुस्लिम क्षेत्र में हुए जहां सशस्त्र चरमपंथ का इतिहास रहा है। उसने इन हमलों को आतंकवादी कृत्य बताया।

Russia terrorist attack church traffic police post killing 15 police officers-many civilians including priest Governor Sergei Melikov said 6 'bandits' 'eliminated' | Russia terrorist attack: गिरजाघर और यातायात पुलिस चौकी पर आतंकी हमला, 15 पुलिस अधिकारी-एक पादरी समेत कई नागरिकों की हत्या, गवर्नर सर्गेई मेलीकोव ने कहा- 6 ‘डाकुओं’ का ‘खात्मा’

file photo

Highlightsसोमवार, मंगलवार और बुधवार को शोक दिवस घोषित किया गया है। गिरजाघर और यहूदी उपासनागृह दोनों में आग लग गयी।गवर्नर ने बताया कि छह ‘‘डाकुओं’’ का ‘‘खात्मा’’ कर दिया गया है।

Russia terrorist attack: रूस के दक्षिणी दागिस्तान क्षेत्र में सशस्त्र आतंकवादियों ने रविवार को 15 से अधिक पुलिस अधिकारियों और एक पादरी समेत कई नागरिकों की हत्या कर दी। दागिस्तान के गवर्नर सर्गेई मेलीकोव ने सोमवार तड़के एक वीडियो बयान में बताया कि बंदूकधारियों ने दो शहरों में दो ऑर्थोडॉक्स गिरजाघरों, एक यहूदी उपासनागृह और एक पुलिस चौकी पर गोलीबारी की। रूस की राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी समिति ने बताया कि ये हमले मुख्य रूप से मुस्लिम क्षेत्र में हुए जहां सशस्त्र चरमपंथ का इतिहास रहा है। उसने इन हमलों को आतंकवादी कृत्य बताया।

इस क्षेत्र में सोमवार, मंगलवार और बुधवार को शोक दिवस घोषित किया गया है। दागिस्तान के अंदरुनी मामलों के मंत्री ने बताया कि सशस्त्र लोगों के एक समूह ने कैस्पियन सागर के समीप स्थित डर्बेंट शहर में एक यहूदी उपासनागृह और एक गिरजाघर पर हमला किया। सरकारी मीडिया के अनुसार, गिरजाघर और यहूदी उपासनागृह दोनों में आग लग गयी।

इसी तरह दागिस्तान की राजधानी मखचकला में एक गिरजाघर और एक यातायात पुलिस चौकी पर भी हमले की ऐसी ही खबरें मिली हैं। प्राधिकारियों ने क्षेत्र में आतंकवाद रोधी अभियान की घोषणा की है। आतंकवाद रोधी समिति ने बताया कि पांच बंदूकधारियों का ‘‘खात्मा’’ कर दिया गया है। गवर्नर ने बताया कि छह ‘‘डाकुओं’’ का ‘‘खात्मा’’ कर दिया गया है।

बहरहाल, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हमलों में कितने आतंकवादी शामिल थे। अभी किसी ने हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। प्राधिकारियों ने इस आतंकवादी कृत्य की आपराधिक जांच शुरू कर दी है। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने कानून प्रवर्तन सूत्रों के हवाले से बताया कि दागिस्तान के एक अधिकारी को हमलों में उसके बेटों की संलिप्तता को लेकर हिरासत में लिया गया है। मेलीकोव ने बिना कोई सबूत उपलब्ध कराए दावा किया कि इन हमलों की साजिश संभवत: विदेश में रची गयी।

Web Title: Russia terrorist attack church traffic police post killing 15 police officers-many civilians including priest Governor Sergei Melikov said 6 'bandits' 'eliminated'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे