बेलारूस की धरती पर तैनात होंगे रूसी परमाणु हथियार, एक बार फिर तनाव चरम पर जाने की आशंका
By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 26, 2023 08:20 PM2023-05-26T20:20:45+5:302023-05-26T20:22:24+5:30
जी-7 की बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को एफ-16 लड़ाकू विमान देने के संकेत दिए थे। अब रूसी परमाणु हथियार बेलारूस की धरती पर तैनात करने के पुतिन के दांव को अमेरिका और पश्चिमी देशों पर दबाव बनाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से जंग जारी है। इस युद्ध से पूरी दुनिया प्रभावित हुई है। हालांकि जंग के रुकने के कोई आसार फिलहाल नहीं दिख रहे हैं। इस बीच रूस ने एक ऐसा कदम उठाया है जिससे तनाव नए सिरे से भड़क सकता है।
रूसी समाचार एजेंसी 'तास' ने बताया है कि रूस ने गुरुवार, 25 मई को बेलारूस सरकार के साथ क्षेत्र में सामरिक परमाणु मिसाइलों की तैनाती को औपचारिक रूप देने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसका मतलब ये होगा कि रूसी परमाणु हथियार बेलारूस की धरती पर भी तैनात होंगे जो पश्चिमी देशों के लिए एक बड़ा खतरा हो सकता है।
बेलारूसी रक्षा मंत्रालय ने भी बताया है कि रूस और बेलारूस के रक्षा मंत्रियों, सर्गेई शोइगू और विक्टर ख्रेनिन ने गुरुवार को बेलारूसी क्षेत्र में रूसी परमाणु हथियारों को तैनात करने की प्रक्रियाओं को परिभाषित करने वाले दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए।
इस दौरान बेलारूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू ने जोर देकर कहा कि रूस और बेलारूस द्वारा किए गए उपाय सभी मौजूदा अंतरराष्ट्रीय कानूनी दायित्वों के अनुसार ही हैं। दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों ने वर्तमान सैन्य और राजनीतिक स्थिति और दोनों देशों के बीच सैन्य और तकनीकी सहयोग के मुद्दों पर भी चर्चा की। इससे पहले, 25 मार्च को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि बेलारूसी पक्ष के अनुरोध पर वह बेलारूस में सामरिक परमाणु हथियारों को तैनात करेगा।
बता दें कि जारी जंग में अमेरिकायूक्रेन के पक्ष में है और उसने यूक्रेन को घातक हथियार भी मुहैया कराए हैं। हाल ही में यूक्रेन को अमेरिकी पैट्रियट वायु रक्षा प्रणाली प्राप्त हुई। अमेरिकी पैट्रियट वायु रक्षा प्रणाली को दुनिया की सबसे उन्नत वायु रक्षा प्रणालियों में से एक माना जाता है। ये आसमान से आने वाले किसी भी खतरे को भांप सकती है। पैट्रियट वायु रक्षा प्रणाली से किसी भी मिसाइल और लड़ाकू विमान को हवा में ही मार गिराया जा सकता है। पैट्रियट को दुनिया के सबसे खतरनाक मिसाइल डिफेंस सिस्टम में से एक माना जाता है।
इसके अलावा जापान में हुई जी-7 की बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को एफ-16 लड़ाकू विमान देने के संकेत भी दिए थे। अब रूसी परमाणु हथियार बेलारूस की धरती पर भी तैनात करने के पुतिन के दांव को अमेरिका और पश्चिमी देशों पर दबाव बनाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।