मॉस्को में ड्रोन हमले का दावा, रूस ने यूक्रेन पर लगाया आरोप, बताया- आतंकी कार्रवाई

By विनीत कुमार | Published: July 4, 2023 12:05 PM2023-07-04T12:05:55+5:302023-07-04T12:12:34+5:30

रूस की ओर से दावा किया गया है कि मॉस्को पर यूक्रेन की ओर से ड्रोन हमले की कोशिश की गई। रूस ने इसे आतंकी कार्रवाई भी करार दिया। यूक्रेन की ओर से इन आरोपों पर कोई बयान अभी सामने नहीं आया है।

Russia Claims drones attack in Moscow, blames Ukraine says its ‘act of terrorism’ | मॉस्को में ड्रोन हमले का दावा, रूस ने यूक्रेन पर लगाया आरोप, बताया- आतंकी कार्रवाई

प्रतिकात्मक तस्वीर

मॉस्को: रूस के मॉस्को क्षेत्र में मंगलवार तड़के कम से कम तीन ड्रोन हमले रोके जाने का दावा किया गया है। रूसी समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी है। रूसी न्यूज एजेंसी के अनुसार एक को पड़ोसी कलुगा क्षेत्र में रोका गया। टीएएसएस ने बताया, 'प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तीन ड्रोन अलग-अलग समय पर मॉस्को की ओर जा रहे थे।'

आरआईए समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, क्रेमलिन से लगभग 30 किमी दक्षिण पश्चिम में वैल्यूवो गांव के पास दो ड्रोनों को मार गिराया गया। इसमें एक कलुगा क्षेत्र में था, जो मॉस्को क्षेत्र की सीमा पर है। एक अन्य ड्रोन को मॉस्को से 63 किमी पश्चिम में कुबिन्का शहर के क्षेत्र में मार गिराया गया, जहां एक रूसी हवाई अड्डा भी स्थित है।

प्रारंभिक जानकारी से पता चला कि कोई हताहत या क्षति नहीं हुई। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, आरआईए ने यह भी बताया कि "हवाई अड्डे के नियंत्रण से परे तकनीकी कारणों" के कारण घटना के बाद मॉस्को के वनुकोवो हवाई अड्डे पर लैंडिंग और टेकऑफ भी प्रतिबंधित कर दिया गया था। इसमें बताया गया कि कई उड़ानों को उन अन्य हवाईअड्डों की ओर मोड़ दिया गया जो सामान्य रूप से काम कर रहे थे।

इस बीच मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने यूक्रेन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यूक्रेन ने रूसी राजधानी और उसके क्षेत्र पर एक और ड्रोन हमला किया है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार सर्गेई सोबयानिन ने कहा, 'इस समय वायु रक्षा बलों द्वारा हमलों को विफल कर दिया गया है।  सभी खोजे गए ड्रोनों को नष्ट कर दिया गया है।'

रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा कि यूक्रेन ने हवाई अड्डे सहित नागरिक बुनियादी ढांचे पर हमला करने का प्रयास किया जो 'आतंकवादी कृत्य' है।

जखारोवा ने कहा, 'कीव शासन का उस क्षेत्र पर हमला करने का प्रयास जहां नागरिक बुनियादी ढांचा स्थित है, जिसमें हवाई अड्डा भी शामिल है और जहां संयोग से विदेशी उड़ानें भी आती हैं, आतंकवाद का एक और कृत्य है।'

Web Title: Russia Claims drones attack in Moscow, blames Ukraine says its ‘act of terrorism’

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे