पोर्टलैंड, ओरेगन में रीटेनहाउस प्रदर्शन को दंगा घोषित किया गया
By भाषा | Updated: November 20, 2021 14:58 IST2021-11-20T14:58:38+5:302021-11-20T14:58:38+5:30

पोर्टलैंड, ओरेगन में रीटेनहाउस प्रदर्शन को दंगा घोषित किया गया
पोर्टलैंड (अमेरिका), 20 नवंबर (एपी) पोर्टलैंड पुलिस ने एक किशोर को बरी किए जाने के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन को दंगा घोषित किया है। किशोर ने विस्कोंसिन में एक प्रदर्शन के दौरान दो लोगों की हत्या कर दी थी और एक व्यक्ति को घायल कर दिया था।
‘केओआईएन टीवी’ ने खबर दी कि प्रदर्शनकारियों ने खिड़कियां तोड़नी शुरू कर दीं, पुलिसकर्मियों पर सामान फेंकने लगे और शुक्रवार की रात को जस्टिस सेंटर को जलाने की बात करने लगे जिसके बाद करीब 200 लोगों के प्रदर्शन को दंगा घोषित कर दिया गया।
कायली रीटेनहाउस (18) को विस्कोंसिन के केनोशा में बरी किए जाने के बाद प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।