डेमोक्रेटिक पार्टी के रिची टोरेस कांग्रेस में निर्वाचित होने वाले पहले समलैंगिक अश्वेत बने
By भाषा | Updated: November 4, 2020 18:07 IST2020-11-04T18:07:15+5:302020-11-04T18:07:15+5:30

डेमोक्रेटिक पार्टी के रिची टोरेस कांग्रेस में निर्वाचित होने वाले पहले समलैंगिक अश्वेत बने
वाशिंगटन, चार नवंबर डेमोक्रेटिक पार्टी के रिची टोरेस अमेरिकी कांग्रेस के लिये निर्वाचित होने वाले पहले अश्वेत समलैंगिक बन गए हैं।
न्यूयॉर्क डेली न्यूज ने खबर दी है कि न्यूयार्क सिटी काउंसिल के सदस्य टोरेस (32) ने रिपब्ल्किन पार्टी के उम्मीदवार पैट्रिक डेलिसेज को हराकर न्यूयार्क के 15 वें कांग्रेस जिला से चुनाव जीता।
टोरेस ने एक बयान में कहा, ‘‘ आज, साउथ ब्रोंक्स के लिए एक नया युग प्रारंभ हुआ है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ब्रोंक्स अनिवार्य एवं जीवंत है और यहां प्यारे एवं प्रतिभाशाली लोग रहते हैं जिन्होंने अपनी ताकत, तकदीर और जिद को प्रदर्शित किया है । ब्रोंक्स न्यूयार्क सिटी की धड़कन है।’’
अपनी पहचान अफ्रीकी-लैतिन बताने वाले टोरेस 2013 से सिटी काउंसिल में हैं।