Shocking: खाड़ी देशों से भेजी हर अरब डॉलर रकम की कीमत चुकानी पड़ती है 117 भारतीयों की मौत से!

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 6, 2018 10:50 AM2018-11-06T10:50:12+5:302018-11-06T10:50:12+5:30

कॉमनवेल्थ ह्यूमन राइट्स इनिशिएटिव के वेंकटेश नायक ने 1 जनवरी, 2012 से लेकर 2018 के मध्य तक बहरीन, ओमान, कतर, कुवैत, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय मजदूरों की मौत के बारे में विदेश मंत्रालय से आंकड़े मांगे. यूएई को छोड़कर अन्य सभी देशों के दूतावास ने यह जानकारी मुहैया कराई.

Report says 117 Indians died for every billion dollars remitted from gulf countries | Shocking: खाड़ी देशों से भेजी हर अरब डॉलर रकम की कीमत चुकानी पड़ती है 117 भारतीयों की मौत से!

Shocking: खाड़ी देशों से भेजी हर अरब डॉलर रकम की कीमत चुकानी पड़ती है 117 भारतीयों की मौत से!

नई दिल्ली, 06 नवंबर: खाड़ी देशों में पिछले छह साल के दौरान करीब 10 भारतीय मजदूरों की प्रतिदिन मौत हुई है जिसका मतलब है कि देश को वहां से भेजी गई प्रति अरब डॉलर के बदले में 117 जानों की कीमत चुकानी पड़ी. सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत मिली जानकारियों के आधार पर एक स्वयंसेवी समूह ने यह जानकारी दी.

कॉमनवेल्थ ह्यूमन राइट्स इनिशिएटिव के वेंकटेश नायक ने 1 जनवरी, 2012 से लेकर 2018 के मध्य तक बहरीन, ओमान, कतर, कुवैत, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय मजदूरों की मौत के बारे में विदेश मंत्रालय से आंकड़े मांगे. यूएई को छोड़कर अन्य सभी देशों के दूतावास ने यह जानकारी मुहैया कराई. भारतीय दूतावास ने आंकड़ों के लिए अपनी वेबसाइट का संदर्भ दिया जहां केवल 2014 के बाद तक के आंकड़े मौजूद थे. इन अंतरों को पाटने के लिए नायक ने लोकसभा और राज्यसभा में संसदीय प्रश्नों के जवाब में मिले आंकड़ों का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा, ''उपलब्ध आंकड़े दिखाते हैं कि 2012 से मध्य 2018 तक छह खाड़ी देशों में कम से कम 24,570 भारतीय मजदूरों की मौत हुई. यह संख्या बढ़ सकती है अगर कुवैत और यूएई से संपूर्ण आंकड़े सार्वजनिक किए जाते हैं. इससे मालूम होता है कि इस दौरान प्रतिदिन 10 मौतें हुईं.'' नायक ने कहा कि खाड़ी देशों में काम कर रहे भारतीयों की संख्या उस रकम के आधे से ज्यादा है जो 2012-2017 के बीच विश्व भर से भारत को प्राप्त हुई.

Web Title: Report says 117 Indians died for every billion dollars remitted from gulf countries

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे