फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के अपशिष्ट जल के निष्कासन में देर नहीं हो सकती : जापान के प्रधानमंत्री

By भाषा | Updated: October 17, 2021 20:05 IST2021-10-17T20:05:35+5:302021-10-17T20:05:35+5:30

Removal of waste water from Fukushima nuclear plant can't be delayed: Japan PM | फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के अपशिष्ट जल के निष्कासन में देर नहीं हो सकती : जापान के प्रधानमंत्री

फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के अपशिष्ट जल के निष्कासन में देर नहीं हो सकती : जापान के प्रधानमंत्री

तोक्यो, 17 अक्टूबर (एपी) जापान के नये प्रधानमंत्री ने रविवार को कहा कि सूनामी से क्षतिग्रस्त हुए फुकुशिमा परमाणु संयंत्र में जमा अपशिष्ट जल के भारी मात्रा में निष्कासन की योजना में देर नहीं हो सकती। हालांकि, स्थानीय निवासियों ने इस बारे में चिंता व्यक्त की है।

प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद संयंत्र के अपने पहले दौरे के दौरान फुमियो किशिदा ने कहा कि उनकी सरकार इसके आसपास के निवासियों को अपशिष्ट जल निष्कासन परियोजना की तकनीकी सुरक्षा के बारे में पुन:आश्वस्त करेगी।

उल्लेखनीय है कि 2011 में भूकंप और सूनामी आने के बाद फुकुशिमा दाइची संयंत्र में तीन बार ‘मेल्टडाउन’ की घटना हुई थी। इस प्रक्रिया में ईंधन अत्यधिक गर्म हो जाता है और वह रिएक्टर के कोर या कवच को पिघला देता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Removal of waste water from Fukushima nuclear plant can't be delayed: Japan PM

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे