इंडोनेशिया में राहत एवं बचाव कार्य जारी, खराब सड़कों और उपकरणों की कमी के चलते पेश आ रही दिक्कतें

By भाषा | Updated: January 16, 2021 14:28 IST2021-01-16T14:28:09+5:302021-01-16T14:28:09+5:30

Relief and rescue operations continue in Indonesia, problems faced due to poor roads and lack of equipment | इंडोनेशिया में राहत एवं बचाव कार्य जारी, खराब सड़कों और उपकरणों की कमी के चलते पेश आ रही दिक्कतें

इंडोनेशिया में राहत एवं बचाव कार्य जारी, खराब सड़कों और उपकरणों की कमी के चलते पेश आ रही दिक्कतें

ममूजू (इंडोनेशिया) 16 जनवरी इंडोनेशिया के सुलावेसी प्रायद्वीप में आए 6.2 तीव्रता के भूकंप के बाद शनिवार को बचावकर्मियों को क्षतिग्रस्त सड़कों तथा पुलों, बिजली गुल होने तथा भारी उपकरणों की कमी के बीच राहत कार्यों में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बृहस्पतिवार मध्यरात्रि आए भूकंप के कारण अब तक कम से कम 42 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि सैंकड़ों लोग घायल हुए हैं।

स्थानीय खोज एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख सैदर रहमानिया ने कहा कि भूकंप से बुरी तरह प्रभावित ममूजू शहर में लगभग 10 स्थानों में चल रहे बचाव अभियानों पर ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है, जहां अभी भी लोगों के फंसे होने की आशंका है।

शुक्रवार देर रात भोजन, तंबू, कंबल और अन्य जरूरी सामान लेकर मालवाहक विमान जकार्ता में उतरे। ये सामान अस्थायी आश्रयों में वितरित किए जाएंगे। इस बीच, हजारों ने लोगों ने भूकंप के बाद आने वाले झटकों और सुनामी की आशंका के डर से खुले आसमान के नीचे रात गुजारी।

राष्ट्रीय आपदा मोचन एजेंसी के प्रवक्ता रादित्य जाति ने कहा कि ममूजू में 34 लोगों की मौत हुई है जबकि करीब 200 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Relief and rescue operations continue in Indonesia, problems faced due to poor roads and lack of equipment

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे