संगीत समारोह में रैपर डैरेल कैल्डवेल की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई

By भाषा | Updated: December 20, 2021 10:50 IST2021-12-20T10:50:00+5:302021-12-20T10:50:00+5:30

Rapper Darrell Caldwell killed with a sharp weapon at concert | संगीत समारोह में रैपर डैरेल कैल्डवेल की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई

संगीत समारोह में रैपर डैरेल कैल्डवेल की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई

लॉस एंजिलिस (अमेरिका), 20 दिसंबर (एपी) ‘ड्रेको द रूलर’ के नाम से पहचाने जाने वाले रैपर डैरेल कैल्डवेल की लॉस एंजिलिस में एक संगीत समारोह में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।

रैपर के ‘पब्लिसिस्ट’ स्कॉट जॉसन ने रविवार को ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ और ‘रोलिंग स्टोन’ से कैल्डवेल की मौत की पुष्टि की।

कैल्डवेल (28) पर ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन एलए’ संगीत समारोह में शनिवार की रात हमला किया गया था। इस कार्यक्रम में स्नूप डॉग, 50 सेंट और आईस क्यूब भी प्रस्तुति देने वाले थे, लेकिन इस घटना के बाद आयोजकों ने कार्यक्रम रद्द कर दिया था।

‘बेयर बोनस’ ने एक खबर में कैलिफोर्निया राजमार्ग गश्त दल के हवाले से बताया कि करीब साढ़े आठ बजे मुख्य मंच पर झगड़ा हो गया था, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। खबर में कैल्डवेल का नाम नहीं दिया गया था।

लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग के अधिकारी लुईस गार्सिया ने ‘लॉस एंजिलिस टाइम्स’ को बताया कि रविवार तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया था।

रैप गायक स्नूप डॉग ने सोशल मीडिया पर कैल्डवेल के निधन पर दुख भी व्यक्त किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rapper Darrell Caldwell killed with a sharp weapon at concert

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे