गलत फैसले से 43 साल जेल की सजा काटने के बाद मुक्त हुए व्यक्ति के गुजर बसर के लिए चंदे की बरसात

By भाषा | Published: November 28, 2021 10:22 AM2021-11-28T10:22:05+5:302021-11-28T10:22:05+5:30

Rain of donations for the survival of the person who was freed after serving 43 years of jail sentence due to wrong decision | गलत फैसले से 43 साल जेल की सजा काटने के बाद मुक्त हुए व्यक्ति के गुजर बसर के लिए चंदे की बरसात

गलत फैसले से 43 साल जेल की सजा काटने के बाद मुक्त हुए व्यक्ति के गुजर बसर के लिए चंदे की बरसात

कंसास सिटी (अमेरिका), 28 नवंबर (एपी) तिहरे हत्याकांड में दोषी ठहराए गए और 43 साल जेल में बिताने वाले एक व्यक्ति के लिए 14 लाख से अधिक डॉलर की राशि जुटाई गई है। दरअसल व्यक्ति को गलत तरीके से दोषी ठहराया गया था और हाल ही में न्यायाधीश ने उसकी सजा को पलट दिया था।

केविन स्ट्रिकलैंड की रिहाई के लिए ‘मिडवेस्ट इनोसेंस प्रोजेक्ट’ ने अभियान चलाया और चंदा इकट्ठा करने के लिए गोफंडमी की स्थापना की ताकि मिसौरी से मुआवजा नहीं मिलने की स्थिति में उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करने में मदद मिल सके। राज्य गलत फैसले की वजह से कारावास की सजा भुगतने वाले केवल उन्हीं लोगों को भुगतान की अनुमति देता है जिन्हें डीएनए साक्ष्य के माध्यम से दोषमुक्त किया गया हो, इसलिए 62 वर्षीय स्ट्रिकलैंड इसके योग्य नहीं होंगे।

मिसौरी की अपीलीय अदालत के न्यायाधीश ने मंगलवार को उनकी रिहाई का आदेश दिया, जिसमें पाया गया कि स्ट्रिकलैंड को दोषी ठहराने के लिए इस्तेमाल किए गए सबूतों को नकार दिया गया था। स्ट्रिकलैंड की मदद के लिए शनिवार शाम तक 14.5 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक का चंदा जुटाया गया था।

स्ट्रिकलैंड ने हमेशा कहा कि वह घर पर टीवी देख रहे थे और उनका 1978 में हुई उन हत्याओं से कोई लेना-देना नहीं था। घटना के वक्त वह 18 साल के थे। जेल से छूटने पर उन्होंने कहा कि वह ‘‘ईश्वर के शुक्रगुजार हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rain of donations for the survival of the person who was freed after serving 43 years of jail sentence due to wrong decision

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे