आस्ट्रिया में संदिग्ध इस्लामी चरमपंथियों के खिलाफ छापेमारी

By भाषा | Published: November 9, 2020 06:03 PM2020-11-09T18:03:34+5:302020-11-09T18:03:34+5:30

Raids against suspected Islamic extremists in Austria | आस्ट्रिया में संदिग्ध इस्लामी चरमपंथियों के खिलाफ छापेमारी

आस्ट्रिया में संदिग्ध इस्लामी चरमपंथियों के खिलाफ छापेमारी

वियना, नौ नवंबर (एपी) आस्ट्रिया के अलग अलग हिस्सों में जांचकर्ताओं ने मुस्लिम ब्रदरहुड और हमास संगठनों का समर्थन करने के संदेह में सोमवार तड़के कई लोगों एवं संगठनों के खिलाफ छापेमारी की । अभियोजकों ने यह जानकारी दी।

वैसे अधिकारियों का कहना था कि संदिग्ध इस्लामिक चरमपंथियों के खिलाफ सोमवार की कार्रवाई एवं एक सप्ताह पहले वियना में हुए हमले में कोई संबंध नहीं है। एक सप्ताह पहले इस्लामिक स्टेट समूह के एक समर्थक ने गोली मारकर चार लोगों की हत्या कर दी थी। बाद में हमलावर भी पुलिस के हाथों मारा गया था।

आस्ट्रिया प्रेस एजेंसी के अनुसार ग्राज में अभियोजकों ने बताया कि नये मामले में 70 से अधिक लोग जांच के दायरे में हैं तथा अपार्टमेंटों, कार्यालयों समेत 60 संपत्तियों की तलाशी की गयी है। तीस लोग पूछताछ के लिए हिरासत में लिये गये हैं ।

अभियोजकों के मुताबिक वे आतंकवाद के वित्तपोषण, अपराधिक संगठन, धनशोधन एवं अन्य अपराधों के संदेह में जांच कर रहे हैं। उनके अनुसार एक साल से अधिक समय की जांच के आधार पर ये छापे मारे जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Raids against suspected Islamic extremists in Austria

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे