Queen Elizabeth: स्कॉटलैंड में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय चिकित्सकीय देखरेख में, डॉक्टरों ने स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 8, 2022 08:33 PM2022-09-08T20:33:07+5:302022-09-08T20:33:58+5:30

Queen Elizabeth: महारानी के क्लेरेंस हाउस और केंसिंग्टन पैलेस कार्यालयों के अनुसार, उनके बेटे एवं उत्तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स, उनकी पत्नी कैमिला और पोते प्रिंस विलियम बाल्मोरल गये हैं।

Queen Elizabeth rushed her Scottish home Balmoral Castle doctors concerned health queen Family members Buckingham Palace | Queen Elizabeth: स्कॉटलैंड में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय चिकित्सकीय देखरेख में, डॉक्टरों ने स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई, जानें

बकिंघम पैलेस की इस खबर से पूरा देश चिंतित होगा।

Highlightsडॉक्टरों ने महारानी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई।लिज ट्रस को मंगलवार को औपचारिक रूप से ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री नियुक्त किया था। बकिंघम पैलेस की इस खबर से पूरा देश चिंतित होगा।

लंदनः ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय स्कॉटलैंड में अपने बाल्मोरल कैसल स्थित आवास पर चिकित्सकीय देखरेख में हैं, क्योंकि डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है। बकिंघम पैलेस ने यह जानकारी दी।

महारानी के क्लेरेंस हाउस और केंसिंग्टन पैलेस कार्यालयों के अनुसार, उनके बेटे एवं उत्तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स, उनकी पत्नी कैमिला और पोते प्रिंस विलियम बाल्मोरल गये हैं। बकिंघम पैलेस के बयान में कहा गया है, ‘‘आज सुबह चिकित्सा जांच के बाद, डॉक्टरों ने महारानी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई और उन्हें चिकित्सकीय देखरेख में रहने की सलाह दी।’’

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कंजरवेटिव पार्टी की नेता लिज ट्रस को मंगलवार को औपचारिक रूप से ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री नियुक्त किया था। ट्रस 96 वर्षीय महारानी से मिलने के लिए स्कॉटलैंड के एबर्डीनशायर में उनके बाल्मोरल कैसल स्थित आवास पहुंची थीं। इस बीच ट्रस ने कहा, ‘‘बकिंघम पैलेस की इस खबर से पूरा देश चिंतित होगा।’’ उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘‘इस समय मेरी और पूरे देश की शुभकामनाएं महारानी और उनके परिवार के साथ हैं।’’ 

Web Title: Queen Elizabeth rushed her Scottish home Balmoral Castle doctors concerned health queen Family members Buckingham Palace

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे